प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को समाप्त कर भारत देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया - देवकुमार शर्मा

डबवाली न्यूज़
वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने शुक्रवार को गांव खुइयांमलकाना व दीवानखेड़ा में जनसभाएं कर भाजपा की जनहितैषी नीतियों बारे जानकारी दी। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुडऩे का आह्वान किया।
इस दौरान खुइयां गांव में 45 परिवारों व दीवानखेड़ा में 25 परिवारों ने इनेलो, कांग्रेस व अन्य पार्टियों को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया।
इस दौरान खुइयांमलकाना में देवकुमार शर्मा ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को समाप्त कर भारत देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी एसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने गरीब, मेहनत, किसान, दुकान, छोटे व्यापारी व कर्मचारियों के लिए जो योजनाएं लागू की है उसका लाभ सभी को मिल रहा है। ऐसी व्यवस्था बना दी है कि जो बच्चा मेहनत करेगा और अच्छे नंबर लेकर आएगा उसी को बिना पर्ची व खर्ची के नौकरी मिलेगी। अब सिफारिशों का जमाना किया और मेहनत करने वालों का जमाना आ गया। इससे प्रदेश के बच्चे अब मेहनत से पढ़ाई कर अपनी योग्यता को साबित ही नहीं रहे बल्कि सरकार उन्हें योग्यता अनुसार बिना भेदभाव नौकरियां भी दे रही है।इसके अलावा बुढ़ापा पेंशन 2 हजार करना, किसानों को 3 हजार पेंशन, 12 हजार प्रति एकड़ का मुआवजा, टेल तक पानी पहुंचाना, सड़कों का नवीनीकरण व गांवों में हर तरह के विकास कार्य बिना भेदभाव के करवाना जैसे अनेकानेक कार्य मनोहर सरकार ने किए हैं। जो काम पिछले 50 वर्षों में नहीं हुए वे मनोहर सरकार ने पौने 5 साल में पूरे किए हैं। इस मौके पर यहां 45 परिवार अन्य दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।
इसके अलावा देवकुमार शर्मा ने गांव दीवानखेड़ा में कहा कि भाजपा सरकार का यह लक्ष्य है कि 2022 तक सबके सिर पर छत होगी, कोई बिना दवाई के नहीं रहेगा, कोई बच्चा बिना पढ़ाई के नहीं रहेगा, कोई भूखे पेट नहीं सोएगा। भूख व भ्रष्टाचार का जमाना अब शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा। गांव दीवानखेड़ा में कम्युनिटी हाल बनाया और इसके अतिरिक्त भी अनेक विकास कार्य करवाए हैं। इस तरह से विकास की गंगा सभी गांवों में बह रही है। दीवानखेड़ा में भी 25 परिवारों ने भाजपा का दामन थामा, खासतौर पर महिलाएं भी जनसभा में पहुंचकर भाजपा में शामिल हुईं।
इस दौरान भाजपा में शािमल होने वाले लोगों ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। देव कुमार शर्मा ने उन्हें भाजपा में पूरा मान सम्मान देने का विश्वास दिलाया व सभी पार्टी के झंडे देकर भाजपा में शामिल किया। जनसभाओं में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर खुइयां में ब्लॉक समिति सदस्य वीरचंद, अमरजीत सिंह, भारत भूषण, नंद किशोर, कैप्टन परसा राम, नंबरदार गंगा राम, जगदीश मैंबर व दीवानखेड़ा में मंगलदास, हरिदास, कुलदीप कूका, मुखाराम, रमेश कुमार, वीरपाल कौर, नवीन, शमशेर लाली सहित काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई