569वें श्री जंभ जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर व्यापक तैयारियां

डबवाली न्यूज़
बिश्रोई सभा द्वारा बिश्रोई धर्म प्रवर्तक गुरु जंभेश्वर भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले 569वें श्री जंभ जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर चौटाला रोड़ पर स्थित बिश्रोई धर्मशाला में व्यापक तैयारियां की जा रही है।
इन तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार सुबह 10 बजे सभा सदस्यों व समाज के अन्य लोगों की एक बैठक भी रखी गई है, जिसमें आयोजन को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया जाएगा।
सभा सचिव इंद्रजीत बिश्रोई ने बताया कि उक्त बैठक में सभा सदस्य व समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे व अपने सुझाव दें जिससे कि समारोह की भव्यता बढ़े। उन्होंने बताया कि समारोह में धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत तथा बीए, एमए कक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों, खेलकूद में राज्य स्तर पर भाग लेने वाले, जांभाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा तथा जीव रक्षा व खेतीबाड़ी में उत्कृष्ट करने वालों को बिश्रोई समाज द्वारा विशेष पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित प्रतिभागी अपने प्रमाण पत्र सहित आगामी 23 अगस्त तक बिश्रोई धर्मशाला में संपर्क कर सकते हैं।
कथा श्रोताओं के लिए गांवों से प्रतिदिन चलेगी विशेष बस:
उन्होंने बताया कि श्री जंभ जन्माष्टमी महोत्सव के तहत 18 अगस्त से धर्मशाला में शुरु होने वाली श्री जंभवाणी हरि कथा में गांवों से आने वाले श्रोताओं के लिए विशेष बस की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके तहत लगातार 24 अगस्त तक आचार्य सुदेवानंद जी महाराज (धोरा जाजीवाल) द्वारा प्रतिदिन 12 बजे से 3 बजे तक कथा की जाएगी व सांय 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक आरती होगी। इस दौरान 23 अगस्त प्रात: 8 बजे भव्य शोभायात्रा डबवाली शहर के मुख्य बाजारों में निकाली जाएगी। इसके लिए जांभाणी दर्शन, बिश्रोई धर्म नियम तथा पर्यावरण रक्षा के बारे में मॉडल चार्ट व पोस्टर लाने के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं, 24 अगस्त को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक विशाल हवन व 9.15 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। प्रात. 10 बजे से 12 बजे तक प्रवचन एवं मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दिन दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक सभा की बैठक भी होगी जिसमें समाज उत्थान के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक जागरण एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम होगा। इसके बाद 25 अगस्त रविवार की सुबह भी सुबह 7 बजे से 9 बजे तक हवन किया जाएगा। उउन्होंने शहर व गांवों में रहने वाले समाज के लोगों से अपील की अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ उठाएं।
- समारोह में ये अतिथि होंगे शामिल:
उन्होंने बताया कि 23 व 24 अगस्त के कार्यक्रमों में अखिल भारतीय बिश्रोई महासभा मुक्ति धाम मुकाम के सचिव व बिश्रोई मंदिर अबोहर के अध्यक्ष गंगा बिशन भादु मुख्यातिथि होंगे व बिश्रोई सभा डबवाली के प्रधान कृष्ण लाल जादूदा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। शोभायात्रा में अखिल भारतीय बिश्रोई युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार धारणिया मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित होंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई