6 सितंबर को मुख्यमंत्री के आने से पहले डबवाली में विकास की आई बहार: देव कुमार शर्मा

डबवाली न्यूज़
आगामी 6 सितंबर को मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा डबवाली इलाके में आ रही है। इससे पहले ही ग्रामीण इलाके में 5 करोड़ 22 लाख रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृती दे दी गई है।
इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने बताया कि 67 गांवों में जो काम वर्षों से रुके पड़े थे उन सब कार्यों को अब शीघ्र करवाया जाएगा। गांवों में कच्ची गलियों के निर्माण के साथ-साथ रास्ते, चौपालों व धर्मशालाओं आदि से संबंधित सभी लंबित कार्य चुनावों से पहले शुरु करवा दिए जाएंगे। सीएम एनाऊंसमेंट के तहत स्वीकृत की गई उक्त राशि से गांव देसूजोधा में डेरा बाबा केसरदास में हाल कमरे का निर्माण, अलीकां में वाल्मीकि मंदिर के सामने अंबेड़कर हाल का निर्माण के अलावा तेजाखेड़ा, ख्ुाइयां मलकाना, लोहगढ़, नीलेयांवाली, पान्ना, मांगेआना, जोतांवाली, लंबी, बिज्जुवाली, रिसालियाखेड़ा, सुकेराखेड़ा, अबूबशहर, राजपुरा माजरा, जंडवाला बिश्रोइयां, सावंतखेड़ा, जोगेवाला सहित कुल 67 गांवों में विकास के कार्यों को गति दिया जाना प्रमुख रुप से शािमल हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पौने 5 वर्षों में पूरे हरियाणा में बिना भेदभाव के विकाय कार्य करवाए। डबवाली इलाके में भी सैंकडों करोड़ की राशि भेजकर वर्षों से रुके हुए विकास कार्यों को गति देने का काम किया। अभी तक भी विकास कार्यों को स्वीकृति दी जा रही है। करीब 5 करोड़ 22 लाख की लागत से डबवाली के गांवों में विकास कार्यों की पहली सूची जारी कर दी गई है और आने वाले दिनों में ऐसी ओर भी सूचियां आएंगी जिससे लोगों की कोई समस्या व दिक्कत शेष नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि इससे पहले इस इलाके के नेता देश के उपप्रधानमंत्री व कई-कई बार मुख्यमंत्री रहे लेकिन कभी विकास नहीं करवाया जिससे डबवाली इलाका पिछड़ कर रह गया। इसी वजह से अब लोग इनसे दूर हो गए है। लोगों के दिलों से इनका भय भी खत्म हो गया है। जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोगों के दिलों पर राज करते हैं। ऐसे विकास पुरुष मुख्यमंत्री डबवाली इलाके में 6 सितंबर को जनआशीर्वाद यात्रा लेकर आ रहे हैं। लोगों ने उनके भव्य स्वागत का मन बना लिया है। इस यात्रा का समापन रोहतक में जाकर होगा और यात्रा संपूर्ण होने के बाद प्रदेश का पूरा राजनीतिक माहौल बदल जाएगी और एक नए हरियाणा का उदय होगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई