देश की तरक्की के लिए भरे आयकर : धर्मपाल चौधरी

आयकर विभाग व कच्चा आढ़ती ऐसोसिएशन ने किया आयकर जागरूकता सेमीनार का आयोजन

डबवाली न्यूज़ ।
मंगलवार को आयकर विभाग डबवाली द्वारा वाटर वक्र्स रोड स्थित श्री वैष्णों
माता मंदिर के एसी हाल में एक जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया।

जिसमें आयकर विभाग सिरसा के असिटेंट कमीशनर विरेंद्र सिंह यादव व इंकम
टैक्स ऑफिसर वार्ड-1 धर्मपाल चौधरी मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे। इसके
अतिरिक्त इंकम टैक्स ऑफिसर सिरसा वार्ड-2 यशपाल व इंकम टैक्स ऑफिसर
वार्ड-3 राजेंद्र सिंह व इंस्पेक्टर कृष्ण पूनिया भी मौजूद रहे।
सर्वप्रथम सेमीनार हाल में पहुंचने पर सभी अधिकारियों का बुक्के भेंट कर
अभिनंदन किया गया। मंच संचालन करते हुए कच्चा आढ़तिया ऐसोसिएशन के प्रधान
गुरदीप कामरा दर्दी ने सभी का परिचय करवाया। इंकम टेक्स बार ऐसोसिएशन के
प्रधान राजेंद्र गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। तदोपरांत
उपस्थिति को संबोधित करते हुए इंकम टैक्स ऑफिसर धर्मपाल चौधरी ने कहा कि
वह सभी को व्यक्तिगत तौर पर जानते व पहचानते हैं, क्योंकि वह तीन वर्षों
तक डबवाली में इंस्पेक्टर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी जागरूक आयकर
दाता हैं फिर भी वह आह्वान करते हैं कि आप कोई भी गलत कार्य न करें ताकि
आपको परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पहले आप अपने परिवार
के लिए सोचे और फिर देश के लिए। उन्होंने कहा कि आप लोगों द्वारा दिए गए
कर से ही देश तरक्की करता है और करेगा। उन्होंने कहा कि आढ़तियों की मांग
थी कि टीडीएस 10 प्रतिशत काटा जाता है, जो ज्यादा है लेकिन अब इसे 5
प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने आह्वान किया कि आप अपनी फाईलें
समयानुसार भेजें परंतु टीडीएस का रिफंड न मांगे, क्योंकि यह फंड देशहित
के कार्यों में ही लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि अब आयकर से संबंधित
सभी कार्य ऑनलाईन हैं और पहले और अब के वातावरण में काफी बदलाव आया है।
पहले व्यापारी आयकर विभाग या अधिकारी से दूर रहते थे जबकि अब हम आपके
द्वार हैं और यदि आपको कोई परेशानी या दिक्कत है तो आप कभी भी हमसे पूछ
सकते हैं। इस दौरान उन्होंने व्यापारी, दुकानदार व अन्य द्वारा पूछे गए
सवालों के जवाब भी दिए। असिटेंट कमीशनर विरेंद्र सिंह यादव ने भी संबोधित
किया। प्रधान गुरदीप कामरा दर्दी ने आढ़तियों की ओर से उन्हें आश्वासन
दिया कि वह कोई गलत कार्य नहीं करेंगे और अधिक से अधिक आयकर देंगे ताकि
देश की तरक्की हो। कार्यक्रम के अंत में कच्चा आढ़ती ऐसोसिएशन की ओर से
सभी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके कच्चा
आढ़ती ऐसोसिएशन के सदस्यों सहित इंकम टेक्स बार ऐसोसिएशन, सीए, इंडियन
मेडिकल ऐसोसिएशन के सदस्य, व्यापारी व अन्य दुकानदार मौजूद रहे। ऐसोसिएशन
की ओर से जलपान की व्यवस्था भी की गई।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई