बीजेपी नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने व वोट हथियाने के लिए लिया झूठ का सहारा: नैना चौटाला



'आ बीजेपी आलां झूठ बोल बोल गे लोग कठा करा, अब बांगो पर्दोफाश होगो'
गांवों का दौरा करते हुए बोली विधायक नैना चौटाला


डबवाली न्यूज़ , 9 अगस्त\-डबवाली हलका में विधायक नैना सिंह चौटाला ने डबवाली हलका की बागड़ी बैल्ट के करीब 10 गांवो के दौरे के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'आ बीजेपी आलां झूठ बोल बोल गे लोग कठा करा, अब बांगो पर्दोफाश होगो'।
लोग स्वयं गांवों में बता रहे है कि बीजेपी नेताओं ने बड़े बड़े वायदे करके गांव वालों को झूठे सब्जबाग दिखाए। लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। कोई एक बड़ा काम कोई एक बड़ी परियोजना भाजपा बताए जो सी. एम. खट्टर ने डबवाली को दी हो। अब लोग खुद आगे आकर बोलने लग गए है व कह रहे है कि बीजेपी नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने व वोट हथियाने के लिए झूठ का सहारा लिया। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में चाबी के निशान का बटन दबा कर लोग बीजेपी नेताओं के झूठ का अंत करेंगे। इस दौरान विधायक नैना चौटाला के हलका डबवाली के गांव रामपुरा बिश्नोईयां के दौरे के दौरान दर्जनों परिवारों ने कांग्रेस छोड़कर जननायक जनता पार्टी ज्वाइन की। विधायक नैना चौटाला ने गांव के घनश्याम स्वामी, राधेश्याम स्वामी सहित अनेकों स्वामी परिवारों को जेजेपी का झंडा देकर पार्टी में स्वागत किया।
विधायक नैना चौटाला ने कहा कि है कि जेजेपी की सरकार बनने पर लड़कियों की शिक्षा पर सबसे ज्यादा काम किया जाएगा व लड़कियों की पहली कक्षा से लेकर पी.एच.डी. तक की शिक्षा फ्री की जाएगी। विधायक नैना चौटाला ने आज झुटटीखेड़ा, गोरीवाला, गिददखेड़ा आदि गांवों का दौरा किया।


मांगेआना में लाखों की चोरी, परिजनों से मिली विधायक नैना चौटाला
गांव मांगेआना में लाखों रुपए की चोरी का मामला को लेकर विधायिका नैना सिंह चौटाला ने गांव मांगेआना पहुंच कर कुलवंत सिंह व उसके परिजनों से की मुलाकात की। परिजनों ने बताया कि चोर लाखों रुपए का कीमती सामान चोरी कर ले गए पर पुलिस मामले की तीव्रता से जांच नहीं कर रही। जिस पर विधायक नैना चौटाला ने एस.पी. सिरसा से बात कर जल्द जांच करने को कहा।
इस मौके पर जगरुप सक्ताखेड़ा, महिला जिलाध्यक्ष सरोज डूडी, महिला हलका प्रधान रुकमा सिहाग, हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां, मनजीत सरपंच, शमशेर कश्मीरा, सिरसा हलका महिला प्रधान सुमित्रा भारी, अनसुईया लंबी, भीम सहारण, बूटा सिंह शेरगढ, गुरदीप मांगेआना, नरेश मेम्बर, जगदीश, बुधराम आसाखेड़ा, जगपाल गिदडखेड़ा, अमित गुप्ता, अनिल गुप्ता, रामकुमार कुलड़िया, महावीर सहारण आदि मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई