नैना चौटाला के सामने महिलाओं ने रोया अपना दुखड़ा 'दो-दो, तीन-तीन हजार गा पानी बिल मेह गरीब कियां भरा'

विधायक नैना चौटाला बोली- चाबी के सामने का बटन दबाने से हल होगी सारी समस्याएं
अधिकारी से बात करके समस्या हल करने को कहा
डबवाली, 08 अगस्त -भाजपा की मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा आम लोगों के पानी के भारी भरकम बिल भेज कर परेशान किया जा रहा है। आम गरीब आदमी के घरों के पानी का बिल हजारों रुपए में आ रहा है।
जोकि आम आदमी बिल भरने में असमर्थ है। पानी तो हर आदमी की जरूरत है, जोकि सरकार को हर घर में मुफ्त देना चाहिए। इस तरह की सभी समस्याओं का एक ही हल है कि विधानसभा चुनाव में चाबी के सामने का बटन दबा देना। इस भाजपा सरकार की सभी गलत नीतियों को समाप्त करके जन हितेषी नीतियां लागू की जाएगी। यह बात डबवाली की विधायक नैना सिंह चौटाला ने गांव बनवाला, रिसालियाखेड़ा, रामगढ, रामपुरा बिश्नोईयां, राजपुरा आदि गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। गांवों में बिजली के भारी भरकम बिल विधायिका को दिखाने पर विधायिका नैना सिंह चौटाला ने ये बात कही। साथ ही पब्लिक हैल्थ के अधिकारियों से बात करके ग्रामीणों के ज्यादा बिल आने की समस्या बताई व इसका हल करने को कहा। इसके अलावा गांवों में जगह जगह एकत्रित भारी संख्या में महिलाओं को कहा कि भाजपा सरकार झूठ की राजनीति करती है व झूठे वायदे करके सत्ता में आई है। इस मौके विधायक नैना चौटाला ने गांव बनवाला में जरूरतमंद परिवारों में से रमेश पुत्र बलवान व रणजीत पुत्र सुल्तान को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के चैक प्रदान किए। गांवों में जगह जगह एकत्रित महिलाओं ने भजन गीत गाकर विधायिका का स्वागत किया और दुष्यंत चौटाला व जेजेपी के गीत गाकर पार्टी का प्रचार प्रसार भी किया।
इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष सरोज डूडी, महिला हलका प्रधान रुकमा सिहाग, हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां, पूर्व सरपंच गुरपाल सिंह गंगा, सिरसा हलका सुमित्रा भारी, पूर्व सरपंच महावीर जाखड़, भरता राम डूडी, अरविंद जाखड़, राजबीर जाखड़, राजपाल साहू, दलीप सिंह पूर्व सरपंच, दलीप पारीक, लवप्रीत राजपुरा, मदन भाकर रत्ताखेड़ा, जितेंद्र बिश्नोई, रामदिता, बिटू मौजगढ, मुकेश जाखड़, महेंद्र सिहाग, राकेश कालुआना, हरसिमरन बबू सरपंच, सरपंच गुरप्रीत पाना आदि मौजूद रहे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment