अनिल जैन सिरसा में लेंगे डबवाली विधानसभा क्षेत्र के शक्ति प्रमुखों, पालकों व पदाधिकारियों की बैठक: देव कुमार शर्मा

डबवाली न्यूज़
डबवाली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक 23 अगस्त शुक्रवार सुबह 9 बजे सिरसा में हिसार रोड़ पर स्थित पंजाब पैलेस में रखी गई है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रभारी अनिल जैन, संगठन महामंत्री सुरेश भ_, सिरसा प्रभारी श्री निवास गोयल व जिला अध्यक्ष यतिंद्र एडवोकेट विशेष तौर पर शामिल होंगे व कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देंगे।

यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुख, सह प्रमुख, पालक, विधानसभा में रहने वाले जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सभी मोर्चों के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, जिला परिषद सदस्य, नगर पार्षद, ब्लॉक समिति चेयरमैन व मार्केट कमेटी चेयरमैन भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो शक्ति केंद्र से लेकर बूथ प्रमुख तक की नियुक्तियां कर चुकी है व पन्ना प्रमुखों की भी लिस्टे तैयार हो गई हैं। बैठक में प्रदेश प्रभारी द्वारा सभी पदाधिकारियों व आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर जानकारी ली जाएगी व उन्हें पार्टी की रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। उन्होंने उपरोक्त सभी पदाधिकारियों को तय समयानुसार बैठक में पहुंचने का आह्वान किया।
देव कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी 6 सितंबर को हरियाणा के विकास पुरुष मुख्यमंत्री मनोहर लाल की डबवाली विधानसभा क्षेत्र में आ रही जन आशीर्वाद यात्रा का रिसालियाखेड़ा, गोरीवाला व ओढ़ां में भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे गांव-गांव में जाकर लोगों को उक्त स्वागत कार्यक्रमों में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं। इस कड़ी में वीरवार को लोहगढ़, जोतांवाली में जाकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई और लोगों को यात्रा आगमन के दौरान अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने आह्वान भी किया। इस अवसर पर ब्लॉक समिति के चेयरमैन सुरेंद्र लोहगढ़ ने बताया कि गोरीवाला मंडल से हजारों की संख्या में लोग पहुंच कर मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई