कौर जैसिका ने माँ के साथ देखा ‘पतवार’ का पहला शो
डबवाली न्यूज़
पंजाबी लघु फिल्म ‘पतवार’ बीती रात रिलीज हो गई। फिल्म में बतौर हिरोइन भूमिका निभा रही कौर जैसिका ने उद्घाटन शो अपनी माँ मंदीप कौर के साथ बठिंडा जबकि पिता गुरजंट सिंह जो कि सेना में एक अधिकारी हैं ने छोटी बेटी रेनू व बेटे कुलविंद्र के साथ जयपुर में देखा। नाटकों व गानों के बाद फिल्मी परदे पर पहली बार कौर जैसिका को पाकर परिवार,रिश्तेदार व पड़ोसी गदगद हैं।
कौर जैसिका ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अनिता देवगन प्रोडेक्शन हॉऊस द्वारा गुरप्रीत सिंह चहल के निर्देशन में इस फिल्म का निर्माण किया गया है। जैसिका का कहना है कि लघु फिल्म पंजाबी में मेरे अभिनय को फिल्मी जगत के साथ-साथ अन्य शुभचिंतकों ने सराहा है जिससे उसका हौसला बढ़ा है। उन्होंने बताया कि उसकी माँ मंदीप कौर व पिता गुरजंट सिंह का सपना था कि मै एयरहोस्टेस या फिर सेना में जाकर देश सेवा करू मगर मेरे फिल्मी दुनियां में अभिनय को देखकर हतप्रद व खुश हैं कि हमारी बेटी इस फिल्ड में भी अच्छा मुकाम हासिल कर सकती है। जैसिका ने बताया कि इस फिल्म के बाद उसका इरादा है कि देशभक्ति या सेना पर आधारित किसी फिल्म में किरदार निभाने का मौका मिले,इसके भरसक प्रयास मै कर रही हूं।
जैसिका की माँ मंदीप कौर ने बताया कि मेरी बेटी बहुत ही सहज ओर सरल स्वभाव की है। मुझे बेहद डर लग रहा था कि फिल्मी दुनियां में वह स्वयं को कैसे स्थापित कर पाएगी मगर मेरी बेटीे ने पहली ही फिल्म में मुझे भरोसा दे दिया कि वह अब कहीं कमजोर नहीं है। उन्होंने बताया कि मेरा इरादा तो जैसिका को एयरहोस्टेस बनाने का था मगर इसने फिल्मी जगत की राह पकड़ ली। बीती रात रिलीज हुई पंजाबी लघु फिल्म ‘पतवार’ में जैसिका के साथ अभिनय कर रही लडक़ी को जोर से थप्पड़ मारने के सीन ने मुझे भी अब मजबूत बना दिया है कि बेटी आगे बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि अब से पहले मैने जैसिका को नाटक व गानों में ही रोल अदा करते देखा था। उन्होंने बताया कि मैने बेटी व पड़ोसी जसविंद्र कौर,हरदीप सिंह,मनप्रीत कौर व गुरप्रीत सिंह के साथ पहला शो देखा और मुझे जो बधाईयां मिली उससे मैं बेहद खुश हूं।
कौर जैसिका ने बताया कि हिंदी लघु नाटिका ‘फुकरापंथी’ का काम अंतिम चरण में है साथ ही टेलीविजन धारावाहिक ‘सावधान इंडिया’ के ‘चार फूल एक माली’ में भी अभिनय किया है जो संभवत: अगले माह परदे पर आ जाएंगे।
पंजाबी लघु फिल्म ‘पतवार’ बीती रात रिलीज हो गई। फिल्म में बतौर हिरोइन भूमिका निभा रही कौर जैसिका ने उद्घाटन शो अपनी माँ मंदीप कौर के साथ बठिंडा जबकि पिता गुरजंट सिंह जो कि सेना में एक अधिकारी हैं ने छोटी बेटी रेनू व बेटे कुलविंद्र के साथ जयपुर में देखा। नाटकों व गानों के बाद फिल्मी परदे पर पहली बार कौर जैसिका को पाकर परिवार,रिश्तेदार व पड़ोसी गदगद हैं।
कौर जैसिका ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अनिता देवगन प्रोडेक्शन हॉऊस द्वारा गुरप्रीत सिंह चहल के निर्देशन में इस फिल्म का निर्माण किया गया है। जैसिका का कहना है कि लघु फिल्म पंजाबी में मेरे अभिनय को फिल्मी जगत के साथ-साथ अन्य शुभचिंतकों ने सराहा है जिससे उसका हौसला बढ़ा है। उन्होंने बताया कि उसकी माँ मंदीप कौर व पिता गुरजंट सिंह का सपना था कि मै एयरहोस्टेस या फिर सेना में जाकर देश सेवा करू मगर मेरे फिल्मी दुनियां में अभिनय को देखकर हतप्रद व खुश हैं कि हमारी बेटी इस फिल्ड में भी अच्छा मुकाम हासिल कर सकती है। जैसिका ने बताया कि इस फिल्म के बाद उसका इरादा है कि देशभक्ति या सेना पर आधारित किसी फिल्म में किरदार निभाने का मौका मिले,इसके भरसक प्रयास मै कर रही हूं।
जैसिका की माँ मंदीप कौर ने बताया कि मेरी बेटी बहुत ही सहज ओर सरल स्वभाव की है। मुझे बेहद डर लग रहा था कि फिल्मी दुनियां में वह स्वयं को कैसे स्थापित कर पाएगी मगर मेरी बेटीे ने पहली ही फिल्म में मुझे भरोसा दे दिया कि वह अब कहीं कमजोर नहीं है। उन्होंने बताया कि मेरा इरादा तो जैसिका को एयरहोस्टेस बनाने का था मगर इसने फिल्मी जगत की राह पकड़ ली। बीती रात रिलीज हुई पंजाबी लघु फिल्म ‘पतवार’ में जैसिका के साथ अभिनय कर रही लडक़ी को जोर से थप्पड़ मारने के सीन ने मुझे भी अब मजबूत बना दिया है कि बेटी आगे बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि अब से पहले मैने जैसिका को नाटक व गानों में ही रोल अदा करते देखा था। उन्होंने बताया कि मैने बेटी व पड़ोसी जसविंद्र कौर,हरदीप सिंह,मनप्रीत कौर व गुरप्रीत सिंह के साथ पहला शो देखा और मुझे जो बधाईयां मिली उससे मैं बेहद खुश हूं।
कौर जैसिका ने बताया कि हिंदी लघु नाटिका ‘फुकरापंथी’ का काम अंतिम चरण में है साथ ही टेलीविजन धारावाहिक ‘सावधान इंडिया’ के ‘चार फूल एक माली’ में भी अभिनय किया है जो संभवत: अगले माह परदे पर आ जाएंगे।
Labels:
entertainment
No comments:
Post a Comment