मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार गरीब व मध्यम वर्ग के हितों को लेकर समर्पित होकर कार्य कर रही है - देव कुमार

डबवाली न्यूज़
वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने रविवार को गांव डबवाली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव में गोगामेडी चौपाल की चारदीवारी का निर्माण करने की आधारशिला रखी।
इसके अलावा ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन अमृतपाल वाली गली को भी पक्का करने का काम शुरू करवाया। ब्लाक समिति के चेयरमैन सुरेंद्र लोहगढ़, गांव के सरपंच परमिंदर सिंह, मार्केट कमेटी सदस्य हैप्पी अलीकां, इंद्राज सिंह, मा. सुरेंद्र व कई अन्य लोग साथ थे।
इस अवसर पर लोगों से रूबरू होते हुए देव कुमार शर्मा ने कहा कि चौपाल में बड़ी संख्या में गांव के लोग व यहां से आने जाने वाले राहगीर बैठते हैं। इसीलिए चारदीवारी का निर्माण होने से सभी लोगों को सुविधा मिलेगी। इसके यहां शैड भी जल्द बनवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार गुरुओं व पीर फकीरों के दिखाए रास्ते पर चलते हुए गरीब व मध्यम वर्ग के हितों को लेकर समर्पित होकर कार्य कर रही है। पिछले पौने 5 वर्षों के दौरान सरकार द्वारा अनेक जन हितेषी योजनाएं लागू की गई हैं। गांव डबवाली में भी मुख्यमंत्री द्वारा दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत 6 करोड रुपए की लागत से विकास कार्य करवाने की मंजूरी दी जा चुकी है। गुरु रविदास धर्मशाला बनाई गई है, चिलिंग प्लांट भी फाइनल हो चुका है जिसका यहां के पशुपालकों व अन्य लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा। इससे पहले भी गांव में इतने विकास के कार्य हो चुके हैं जितने पिछले 40 वर्षों में नहीं हुए। लोगों को जो प्लाट वर्षों से नहीं मिले थे उनका कब्जा भी दिला दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिना किसी भेदभाव के विकास करवाने को तरजीह दे रहे हैं। सभी वर्गों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज निशुल्क करवाया जाता है। हरियाणा में बिना पैसे व बिना सिफारिश के योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं और इसका लाभ भी गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को सबसे अधिक मिला है। उन्होंने कहा की ऐसी बेहतरीन सोच रखने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी 6 सितंबर को डबवाली इलाके में आ रहे हैं। इस दौरान गांव रिसालिया खेड़ा व बिज्जुवाली मेें उनकी यात्रा पहुंचेगी व बाद में गांव गोरीवाला तथा ओढ़ां में लोगों द्वारा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। ऐसे में यह मौका किसी को भी छोडऩा नहीं चाहिए और विकास पुरुष मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बढ़-चढ़कर स्वागत करना चाहिए। मुख्यमंत्री आएंगे तो गांवों को विकास से संबंधित कई तोहफे देंगे। इस मौके पर ब्लॉक समिति चेयरमैन सुरेंद्र लोहगढ़ ने बताया की चौपाल की चारदीवारी के निर्माण पर करीब ढाई लाख रुपए की राशि खर्च होगी जबकि गली के निर्माण पर 5 लाख रुपए की राशि खर्च होने का अनुमान है। इस अवसर पर देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेतली को भी श्रद्धांजलि दी गई व दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर वाइस चेयरमैन अमृतपाल सिंह, गुरकीरत सिंह, हरजीत सिंह कोच, गगनदीप सिंह नंबरदार अलीकां,सेवक सिंह पंचायत मैंबर, गिप्पी बराड़, जगदीप बराड़ प नसीब कौर पत्नी स्व. भक्त मिठ्ठु सिंह आदि मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई