जि़ला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में नेहरू स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सराहनीय प्रदर्शन

डबवाली न्यूज़
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जि़ला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में नेहरू स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर सराहनीय प्रदर्शन किया।
टेबल टेनिस मुकाबलों के लड़कियों के अंडर-14 वर्ग में भूमिका एवं वर्षा , अंडर-17 में प्रेरका, अंडर-19 में लक्ष्मी, इशिका, निकिता, स्नेहा, का चयन राज्य स्तर पर खेलने के लिए हुआ। लड़कों के अंडर-19 वर्ग में मयंक व अरुण का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।
वहीं, शतरंज मुकाबलों के अंडर-19 वर्ग में दिव्या, पूजा, अनामिका, शतरंज के ही अंडर-17 वर्ग में कुणाल का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया है। इसके अलावा क्रिकेट के अंडर -19 वर्ग में साहिल जिंदल तथा बैडमिंटन मुकाबले के लड़कियों के अंडर-19 वर्ग में नेहा, नैंसी और नवदीप सोनी का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ। ये सभी बच्चे अब राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इन बच्चो का मार्गदर्शन परविंद्र सिंह, पुनीत सिंगला तथा पिंकी वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल निर्देशक हरि प्रकाश शर्मा ने अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि जीवन को बहुत गंभीर और तनावयुक्त नहीं बनाना चाहिए । सभी हंसते-खेलते रहें तो संसार की बहुत-सी परेशानियां मिट जाएगी । उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में खेल-कूद का भी अहम् स्थान है । साथ ही उन्होंने बच्चों को राज्य स्तर पर और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल प्रिंसिपल जीवन सिंगला ने कहा कि खेल-कूद स्वास्थ्यवर्धक होते हैं। ये शरीर के विभिन्न अंगों के उचित संचालन में मददगार होते हैं । खेलने से शरीर का व्यायाम होता है तथा पसीने के रूप में शरीर में जमा जल बाहर निकल आता है । खेल-कूद शरीर और मन में ताजगी लाते हैं । इनसे मांसपेशियां सुगठित हो जाती हैं । मन की ऊब मिटाने और चित्त में प्रसन्नता लाने के लिए खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बच्चों को राज्य स्तर पर और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल सचिव सुषमा शर्मा, उप प्रधानाचार्य श्री मति जसविंदर मंकू,उप प्रधानाचार्य श्री दिलीप जोयल, पिंकी वर्मा, ज्योति सिडाना, राजवीर शर्मा, गौरव शर्मा तथा सोनू कोचर उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई