दुष्कर्म का आरोपी काबू

डबवाली न्यूज़
डवबाली क्षेत्र की एक नाबालिका को बहला फुसलाकर कर ले जाने व उस से दुष्कर्म करने के मामलें के आरोपी को जिला की सदर डवबाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
इस संबधं मे जानकारी देते हुए सदर डवबाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राजेन्द्र सिंह ने बताया की पकड़े गए आरोपी की पहचान दिलशाद पुत्र शयोकत वार्ड न.2 रावतसर राजस्थान के रुप में हुई है । उन्होने बताया की सदर डवबाली थाना की चौटाला चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने राजस्थान रावतसर क्षेत्र आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस सबंध में पिडिता की शिकायत पर बीती 15 अगस्त 2019 को सदर थाना डवबाली में अभियोग दर्ज कर लिया है । उन्होने बताया की पकडे गए आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई