मिलेनियम स्कूल में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जन्माष्टमी का त्योहार


डबवाली न्यूज़
मलोट रोड पर स्थित मिलेनियम स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार स्कूल के प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गयाl इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण राधा सुदामा यशोदा जीवन नंद बाबा की वेशभूषा में सजे हुए सुंदर लग रहे थे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए बच्चों ने भिन्न-भिन्न पेशकश में हिस्सा लिया
जैसे नन्हे नन्हे बच्चों ने कृष्ण रासलीला करते हुए ,बांसुरी बजाते हुए , गवालों का खेल करते हुए कृष्ण, यशोदा ,बलराम और नंद बाबा व नंदपुरी मथुरा नगरी की याद ताजा कर दी |कि किस प्रकार कृष्ण बाल रूप में माखन खाकर मटकी तोड़ते हुए गोपियों को तंग करते हुए गायों को चराते हुए और बांसुरी बजाते हुए कितने सुंदर नजारों की याद आ गई| पांचवी कक्षा के बच्चों ने सुनो द्वारपालो कन्हैया से कह दो गीत पर एक लघु नाटिका की पेशकश की | जिसमें दिखाया गया फटे- पुराने कपड़ों में जब सुदामा अपने मित्र श्री कृष्ण जी से मिलने आते हैं तो दुवारपाल उन्हें धक्का देकर कहते हैं कहां राजा कृष्ण और कहां तुम भिखारी, इतना सुनकर सुदामा दुवारपाल से कहने लगे बस तुम कृष्ण से जाकर कहो तुम्हारा मित्र सुदामा आया है | जब कृष्ण जी ने सुना सुदामा आया है तो कृष्ण नंगे पांव दौड़े चले आए और आकर सुदामा को गले लगा लिया| इस प्रकार तीज- त्यौहार हमें प्रेम भाईचारे की शिक्षा देते हैं कि हम सब ने मिलजुल कर प्रेम से रहना है तभी यह धरती सुंदर बनी रह सकती है | अंत में प्रिंसिपल महोदय डॉ शर्मा ने बच्चों बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित किया और कहा कि एकेडमिक के साथ ऐसे कार्यक्रम भी बच्चों के विकास के लिए बहुत जरूरी है ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से बच्चों के अंदर का स्टेज फीयर और माइक फोबिया खत्म हो जाता है

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई