मिलेनियम स्कूल में ट्रैफिक नियमों से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया
डबवाली न्यूज़
मिलेनियम स्कूल में आज स्कूल के प्रांगण में एसएसपी मुकसर के आदेशानुसार पंजाब पुलिस की पूरी टीम पहुंचीlइस मौके पर कासिम अली जी ASI (स्टेट अवार्ड) व (ट्रैफिक सेल इंचार्ज )एसआई गुरु दत्ता जी (Anti-drug इंचार्ज) एएसआई सुरजीत सिंह जी किलावाली ,
कॉन्स्टेबल सुमनदीप,हेड कांस्टेबल नैब सिंह की उपस्थिति में ट्रैफिक नियमों से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गयाl स्कूल के बच्चों ने तिलक लगाकर, फूलों के गुलदस्ते के साथ पूरी टीम का अभिनंदन किया lस्कूल के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मिलेनियम स्कूल के बच्चों और समूह स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लियाl कार्यक्रम का प्रारंभ हेड कांस्टेबल नेम सिंह के मधुर गीत के साथ किया गया lस्कूल के बच्चे गीत की धुन में झूम उठे l मौके पर पहुंचे हुए स्टेट अवार्ड, ट्रेफिक सेल इंचार्ज कासिम अली ने बच्चों को ट्रैफिक के नियमों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया उन्होंने बताया कि हमारा जीवन बहुमूल्य है और उसके लिए हमें अपनी सुरक्षा गार्ड का हर वक्त लेकर चलना जरूरी है हमारा यह जीवन हमारे मां-बाप द्वारा दिया हुआ सबसे बड़ा उपहार है यदि 18 साल की उम्र से पहले हम किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उसका भुगतना हमारे माता-पिता को पड़ता l इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे ASI संदीप ने मिलेनियम स्कूल के बच्चों के अनुशासन की शानदार शब्दों में प्रशंसा की तथा कासिम अली द्वारा बताए गए सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी ताकि जीवन का आनंद उठा सकेंl स्कूल की अध्यक्ष डॉ दीप्ति शर्मा ने आए गए सभी पंजाब पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि इस तरीके के सेमिनार स्कूल्स में लगने चाहिए ताकि बच्चों को उनके भविष्य के लिए मार्गदर्शन मिल सकेl
मिलेनियम स्कूल के सभी बच्चों व समूह स्टाफ ने शपथ ली कि वह बताए गए सभी नियमों का पालन करेंगेlजिससे एक अच्छे समाज की स्थापना हो सके
कॉन्स्टेबल सुमनदीप,हेड कांस्टेबल नैब सिंह की उपस्थिति में ट्रैफिक नियमों से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गयाl स्कूल के बच्चों ने तिलक लगाकर, फूलों के गुलदस्ते के साथ पूरी टीम का अभिनंदन किया lस्कूल के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मिलेनियम स्कूल के बच्चों और समूह स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लियाl कार्यक्रम का प्रारंभ हेड कांस्टेबल नेम सिंह के मधुर गीत के साथ किया गया lस्कूल के बच्चे गीत की धुन में झूम उठे l मौके पर पहुंचे हुए स्टेट अवार्ड, ट्रेफिक सेल इंचार्ज कासिम अली ने बच्चों को ट्रैफिक के नियमों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया उन्होंने बताया कि हमारा जीवन बहुमूल्य है और उसके लिए हमें अपनी सुरक्षा गार्ड का हर वक्त लेकर चलना जरूरी है हमारा यह जीवन हमारे मां-बाप द्वारा दिया हुआ सबसे बड़ा उपहार है यदि 18 साल की उम्र से पहले हम किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उसका भुगतना हमारे माता-पिता को पड़ता l इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे ASI संदीप ने मिलेनियम स्कूल के बच्चों के अनुशासन की शानदार शब्दों में प्रशंसा की तथा कासिम अली द्वारा बताए गए सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी ताकि जीवन का आनंद उठा सकेंl स्कूल की अध्यक्ष डॉ दीप्ति शर्मा ने आए गए सभी पंजाब पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि इस तरीके के सेमिनार स्कूल्स में लगने चाहिए ताकि बच्चों को उनके भविष्य के लिए मार्गदर्शन मिल सकेl
मिलेनियम स्कूल के सभी बच्चों व समूह स्टाफ ने शपथ ली कि वह बताए गए सभी नियमों का पालन करेंगेlजिससे एक अच्छे समाज की स्थापना हो सके
No comments:
Post a Comment