नौजवानों को रचनात्मिक गतिविधियों में लगाना मुख्य उद्देश्य- ऐस.ऐस.पी.

श्री मुक्तसर साहिब, 8 अगस्त (डबवाली न्यूज़ )
जिला पुलिस श्री मुक्तसर साहिब एक तरफ जहाँ जिले में अमन कानून की स्थिति बहाल रखने के लिए काम कर रही है वहां ही पुलिस की तरफ से पंजाब सरकार के डैपो प्रोगराम के अंतर्गत नशों खिलाफ भी मुहिम शुरु की हुई है।
इस के अंतर्गत नशा तस्करों खिलाफ कार्यवाही के साथ साथ पुलिस की तरफ से एक तरफ गाँवों में लोगों को नशों खिलाफ जागरूक किया जा रहा है वहां ही जिला पुलिस ने एक निवेकली पहल के अंतर्गत नौजवानों को खेलों के साथ जोडने का प्रयास शुरु किया है।
जिला पुलिस प्रमुख स. मनजीत सिंह ढेसी ने इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया कि अलग अलग खेलों के खिलाडी पुलिस मुलाजिमों को जिले के अलग अलग गाँवों में नौजवानों को खेलों का प्रशिक्षण देने के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को रचनात्मिक गतिविधियों में लगा कर ही हम हमारी आगे वाली पीडी को नशों के चंगुल से बचा सकते हैं और खेल इस के लिए उत्तम साधन हैं।
जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के डैपो प्रोगराम का भी यही उद्देश्य है कि समाज का हर एक नागरिक नशों के खिलाफ इस बडी सामाजिक जंग में उठ खडा हो। उन्होंने कहा कि इस के अंतर्गत जिले में खेल विभाग के तालमेल के साथ पुलिस खिलाडिय़ों की तरफ से यह स्पोर्टस कैंप चलाए जा रहे हैं जहाँ बडी संख्या में नौजवान हर रोज खेलों का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

इनें स्थानों पर चलते हैं पुलिस के खेल विंग
जिला श्री मुक्तसर साहब में गाँव शाम खेड़ा में ऐथलैटिकस, गिद्दडबाहा और दोला में बासकिटबाल, गुुरूसर और भलाईआना में कबड्डी, गाँव मलोट, झोरड, ईनाखेडा और रुपाना में वालीबाल, मलोट शहर और गाँव बादल में बासकिटबाल और गाँव शेरांवाली और कक्खां वाली में ऐथलेटिकस के खेल विंग ज़िाला पुलिस के अधीन चलाए जा रहे हैं।

नौजवानें के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं खेल विंग
जिला खेल अफसर अनिन्दरवीर कौर ने कहा कि इन खेल कैंपोंं के खिलाडी अच्छी मुहारत हासिल कर रहे हैं। उन्हों ने कहा कि यह खिलाडी खेल मुकाबलों में भी भाग ले रहे हैं। गाँव मलोट में प्रशिक्षण दे रहे सीनियर सिपाही सतीन्द्र सिंह ने कहा कि नौजवानों में खेल प्रति उत्साह है और उन को सही दिशा देने की ज़ारूरत होती है और यह कैंप इस ज़ारूरत की पूर्ति कर रहे हैं। गिद्दडबाहा के बाबा गंगा राम स्टेडियम में चलते कैंप में बासकिटबाल का अभ्यास करने वाले नौजवानों करन कुमार और लविश कुमार ने कहा कि यह कैंप उन के खेल हुनर को निखार रहे हैं और ऐस.ऐस.पी. स: मनजीत सिंह ढेसी के यतनों के साथ उन को अच्छे प्रशिक्षक की सुविधा उन के घर के नज़ादीक ही मिल रही है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई