मॉडर्न मोंटेसरी कॉन्वेंट स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया
डबवाली न्यूज़
मॉडर्न मोंटेसरी कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए वाइस प्रिंसिपल राजीव अनेजा ने बताया कि इस अवसर पर मॉडर्न मोंटेसरी कॉन्वेंट स्कूल व मास्टरमाइंड किंडर गार्डन के बच्चों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इस दौरान बच्चों के बीच अनेक प्रतियोगिताएं करवाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रिंसिपल डिंपल मिढ़ा व पीएनबी बठिंडा के चीफ मैनेजर परमजीत कोचर ने मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्जवलित करते हुए की। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ। प्री नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों के बीच कृष्ण-राधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहली व दूसरी कक्षा में बांसुरी सज्जा प्रतियोगिता करवाई गई, तीसरी कक्षा में क्रॉउन सज्जा कंपीटीशन तथा चौथी पांचवी कक्षा की दही हांडी सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं, छठी कक्षा से आठवीं कक्षा की लड़कियों में रंगोली सज्ज्जा प्रतियोगिता इुई। इसके अतिरिक्त बच्चों ने समूह नृत्य व कृष्ण राधा की लीलाओं की प्रस्तुति बड़े ही आकर्षक ढंग से की। मटकी प्रतियोगिता में करिश्मा सोनी, नंदिनी, संजीवनी व एकलव्य ने क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। बांसुरी सज्जा में मोक्षित, यश ने प्रथम खुशी अनेजा व गौरव ने द्वितीय, नव्या व कृतिका ने तृतीय तथा थमन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। क्राउन सज्जा में काव्या, रूहानी,आलिया ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। दही हांडी में कृष्ण की भूमिका कृष्ण अनेजा ने निभाई। मंच संचालन मैडम कविता ने बखूबी निभाया। इस अवसर पर संबोधन के दौरान प्रिंसिपल डिंपल मिढ़ा ने कहा कि जन्माष्टमी का त्योहार एक ऐसा त्यौहार है जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी मस्ती में झूमने को मजबूर हो जाते हैं और अपनी खुशी को श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं के माध्यम से व्यक्त करते हैं। जहां देखो वहीं कृष्ण-कृष्ण, राधे-राधे के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। इस अवसर पर बच्चों ने दही, माखन, मिश्री से भरी मटकी को फोड़कर संपूर्ण वातावरण को गोपाला आला रे के जयंकारों से गुंजायमान कर सभी को नाचने के लिए विवश कर दिया। अंत में डिपंल मिढ़ा ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए विजेता बच्चों में पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर अंकुर मिढ़ा व कुलदीप रंगा भी उपस्थित थे।
मॉडर्न मोंटेसरी कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
No comments:
Post a Comment