ट्रांसफार्मर चोरों ने बढ़ाई बिजली निगम की परेशानी, छह माह में चोरी किए 15 ट्रांसफार्मर




ट्रांसफार्मर चोरों ने बिजली निगम को परेशान कर दिया है। छह माह में चोरी की 15 वारदात सामने आ चुकी हैं। जिससे करीब 10.50 लाख रुपये का नुकसान निगम को हुआ है। बताया जाता है कि चोर माइनर या नहर किनारे स्थित खेतों में लगे ट्रांसफार्मर को निशाना बना रहे हैं। ऐसा नहीं कि निगम चुपचाप देख रहा है। वारदात रोकने के लिए निगम ने ट्रांसफार्मर बेल्डिग करवा दिया था। इसके बावजूद गैस कटर से काटकर चोर ले उड़े। चॉक से लिख गए कि वारदात करने में 20 मिनट ज्यादा लगे हैं। ऐसे प्रयासों से कुछ नहीं होने वाला। निगम के साथ-साथ किसान परेशान हैं। चूंकि ट्रांसफार्मर इश्यू होने में कई दिन लग जाते हैं। पानी की बारी कट गई तो फसल को नुकसान होता है। अब तक तारुआना, सुकेराखेड़ा, राजपुरा माजरा, नीलांवाली, शेरगढ़, लखेवाली, मसीतां, मौजगढ़, मांगेआना, सांवतखेड़ा, खोखर में चोरी की वारदात सामने आई हैं। --किस उपमंडल में कितनी वारदात
उपमंडल घटनाएं डबवाली 10
कालांवाली 05 ---पुलिस पर बढ़ रहा दबाव
निगम सूत्रों के अनुसार पुलिस का मानना है कि चोरी की वारदात में पंजाब के किसी गैंग का हाथ है। दावा है कि चोर अल सुबह वारदात अंजाम देते हैं। यहां वारदात अंजाम देनी होती हैं, वहां रेकी करते हैं। ट्रांसफार्मर से कॉपर चोरी करने के बाद नहरी की पटरी-पटरी होकर फरार हो जाते हैं। निगम पुलिस पर चोरों को पकडऩे का दबाव बना रहा है। ----ट्रांसफार्मर अगर वारंटी में होता है तो संबंधित किसान को कुछ भुगतान करना पड़ता है। शेष मेहकमा भरता है। कॉपर युक्त ट्रांसफार्मर की वारंटी छह साल की होती है जो लगभग समाप्त हो चुकी है। चूंकि एल्युमिनियम युक्त ट्रांसफार्मर इंस्टॉल हो रहे हैं। पांच-छह दिन में संबंधित किसान को ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया जाता है। चोरी की बढ़ती वारदातों से निगम परेशान है। निगम को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
-डीआर वर्मा, कार्यकारी अभियंता, बिजली निगम, डबवाली

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई