24980 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू

डबवाली न्यूज़
.जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सदर डवबाली पुलिस ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर गस्त व चैकिंग के दौरान गांव भारुखेड़ा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 24980 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है ,
पकड़े गये व्यक्ति की पहचान अजीत कुमार उर्फ अमित पुत्र बलवंत सिंह निवासी आसाखेड़ा के रुप में हुई है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए सदर डवबाली प्रभारी इंस्पैक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया की पकड़े गये युवक से सप्लायर के बारे मे नाम पात मालुम कर दो लोगो के खिलाफ थाना सदर डवबाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया की सदर डवबाली थाना की चौटाला चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव भारुखेड़ा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 24980 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई । पकड़े गये व्यक्ति को अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नामपता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जावेगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई