जरूरतमंद बच्चों के शिक्षण संस्थान में जाकर मनाया जन्मदिन ,किया 9वीं बार रक्तदान

डबवाली न्यूज़
 समाजसेवी लविश कक्कड़ ने अपना 23वां जन्म दिवस कबीर बस्ती में जरुरतमंद बच्चों के लिए चलाए जा रहे शिक्षण संस्था में जाकर मनाया।
इसके साथ ही बठिंडा जाकर 9वीं बार रक्तदान भी किया।
शहर के चप्पल व्यापारी कस्तूरी लाल कक्कड़ के पौत्र लविश कक्कड़ पुत्र स्व. धर्मेंद्र कुमार कक्कड ़हर वर्ष अपना जन्मदिन केक काटने अथवा पार्टी आदि करने की बजाय समाजसेवी कार्य करते हुए मनाते हैं। इसी कड़ी में वह शनिवार को अपने 23वें जन्म दिवस पर कबीर बस्ती में प्रतिमा मुरेजा, अभिषेक बिश्रोई व सुखजिंद्र सिंह द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क शिक्षण संस्थान में अपने परिजनों व साथियों के साथ पहुंचे और बच्चों में सेबे, केले आदि फल, टुथपेस्ट, टुथब्रश व साबुन वितरित किए। साथ ही टीचर्स द्वारा बताई गई जरुरत के मुताबिक शिक्षण संस्थान में बैंटरी से चार्ज होने वाले 3 एलईडी बल्ब भी लगवाए ताकि बच्चे रात्रि को अंधेरे में भी पढ़ सकें। इस मौके पर सबने बच्चों के साथ नाच-गाकर जन्मदिन की खुशी मनाई। इस अवसर पर कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान गुरदीप कामरा, बैंक अधिकारी परमजीत कोचर व मनीष शर्मा आदि ने संबोधन में कहा कि सामाजिक कार्यो में भागीदारी करते हुए जन्म दिन मनाना सबसे बेहतरीन तरीका है।
अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रतिमा मुरेजा व अभिषेक बिश्रोई ने बच्चों की सहायता के लिए लविश कक्कड़ का धन्यवाद किया व उन्हें जन्म दिन की बधाई दी। उन्होंने लविश कक्कड़ को जन्मदिन का गिफ्ट भी दिया। इस अवसर पर सचिन अरोड़ा, राहुल कक्कड़, हिमांशु ग्रोवर भी मौजूद थे।
बठिंडा जाकर किया 9वीं बार रक्तदान:
इसके अलावा लविश ने बठिंडा की लाइफ सेविंग हेल्थ केयर सोसायटी के पास अपने जन्मदिन पर एमरजेंसी में रक्तदान करवाने के लिए लिखा था। इस पर संस्था ने एक मरीज को जरुरत करने पर लविश को कॉल किया, जिस पर लविश ने गुप्ता ब्लड बैंक की एमरजेंसी में जाकर रक्तदान का पुनीत कार्य भी किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई