रिसालिया खेड़ा में होगा जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत: विजय वधवा
डबवाली न्यूज़
भाजपा के जिला महामंत्री विजय वधवा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का विधानसभा डबवाली के गांव रिसालियाखेड़ा में भव्य स्वागत किया जाएगा।यह यात्रा 6 सितंबर को रिसालियाखेड़ा गांव में प्रवेश करेगी। यात्रा के स्वागत की तैयारियों के संबंध में विजय वधवा ने गांव मसीतां, गोविंदगढ़ ढाणी, सांवत खेड़ा व जण्डवाला बिश्नोईयां आदि गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों को स्वागत कार्यक्रम में रिसालियाखेड़ा पहुंचने का निमंत्रण दिया।
संबोधन में विजय वधवा नेे ग्रामीणों से कहा कि वे रिसालिया खेड़ा में आकर जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करें व मुख्यमंत्री के विचार सुने व उन्हें अपना आशीर्वाद दें। साथ ही इस स्वागत कार्यक्रम में भाग लेकर इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बने। उन्होंने बताया कि विधानसभा डबवाली के गांव रिसालियाखेड़ा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फूलों की बारिश से स्वागत किया जाएगा। विजय वधवा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में बराबर विकास कराया है। विकास के मामले में किसी भी विधानसभा क्षेत्र को भी पीछे नहीं छोड़ा गया है। उन्होंने दावा किया कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र में भी इस बार कमल का खिलना तय है। इस मौके पर मुकेश बांसल मंडल कार्यकारिणी अध्यक्ष, संजय खनगवाल, राजिन्द्र सिंह मट्टू, कुलवीर सिंह, हरपाल सिंह पूर्व सरपंच, सुरेंद्र सिंह नंबरदार उपस्थित रहे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment