ट्रेक्टर के लिए हैवी लाइसेंस लागू भाजपा किसानों की कमर तोडना चाहती है -डा. केवी सिंह

डबवाली न्यूज़ 
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. केवी सिंह ने ग्रामीण इलाके में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।
इसके तहत बुधवार को गांव डबवाली, जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिका, देसूजोधा, फुल्लो, चठ्ठा, तिंगड़ी, नोरंग, हस्सु, असीर, खोखर, माखा, हैबुआना व मांगेआना आदि गांवों का दौरा किया।
इन गांवों में आयोजित जनसभाओं में डा. केवी सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी सरकार है। किसान अपनी समस्याओं व मांंगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने बताया कि लंबे अर्से से किसान नलकूप कनेक्शन नहीं मिलने से परेशानी झेल रहे हैं लेकिन सरकार को उससे कोई सरोकार नहीं। इसके अलावा जो नया ट्रैफिक कानून लागू किया गया है उसमें ट्रेक्टर को भी सरकार कॉमर्शियल वाहन लागू करने जा रही है। इसे चुनावों के कारण एक महीने के लिए रोक रखा है। इसके लागू होने के बाद ट्रेक्टर चलाने के लिए वह हेवी लाइसेंस लेना पढ़ेगा जो कि ट्रक आदि चलाने के लिए जरुरी होता है। शायद इस प्रकार का हेवी लाइसेंस किसी किसान के पास नहीं होगा और इसके बिना ट्रेक्टर चलाना गैर कानूनी हो जाएगी। फिर पकड़े जाने पर किसान को भारी भरकम जुर्माना अदा करना होगा। यदि बिना लाइसेंस ट्रेक्टर चलाते कहीं कोई दुर्घटना हो गई तो गंभीर धाराओं के तहत पुलिस में मामला भी दर्ज होगा। ट्रेक्टर के साथ ट्राली का बीमा करवाना भी अनिवार्य होगा और किसी दूसरी ट्राली को ट्रेक्टर के साथ नहीं चलाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में न तो किसी गरीब को मकान बनाकर दिया, न प्लाट मिला और किसी पात्र व्यक्ति का बीपीएल कार्ड बनाया गया। जिनके कार्ड पहले बने हैं उन्हें भी डिपुओं पर दाल, मिट्टी का तेल व राशन का अन्य सामान अब नहीं मिल रहा। अब तो पीने के पानी का कनेक्शन तक लेने के लिए 3500 रुपए की फीस अदा करनी पड़ती जोकि कांग्रेस सरकार में मात्र 200 रुपए में मिल जाता था। पैट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, यूरिया आदि के दाम भी बढ़ रहे हैं। दरअसल भाजपा सरकार की न तो काम करने की नीयत और न कोई नीति है। भाजपा सरकार लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही है जिससे हर वर्ग के लोग दुखी हैं। भाजपा लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने में लगी हुई है। जबकि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय बिजली, पानी की भी कोई कमी नहीं थी। लोगों की समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाता था। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का बढ़चढ़ कर समर्थन करें ताकि जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके। इस अवसर पर विभिन्न जनसभाओं में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी की।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई