विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे डॉ के वी सिंह, शुरू किया जनसपंर्क अभियान
डबवाली न्यूज़
ग्रामीण इलाके में अपने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. केवी सिंह ने वीरवार को गांव सावंतखेड़ा, नीलेयांवाली, पन्नीवाला रुल्दु, पान्ना, टप्पी, पिपली, जगमालवाली, चोरमार, सालमखेड़ा, जंडवाला जाटान, किंगरा, मिठड़ी, मलिकपुरा, खुइयांमलकाना व दीवानखेड़ा आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान गांवों में आयोजित जनसभाओं में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी।
संबोधन में डा. केवी सिंह ने कहा कि उनका संघर्ष केवल एमएलए बनने का नही है। मैं राजनीति में जनसेवा के लिए आया हूं। अगर मेरी लड़ाई एमएलए बनने की होती तो एक चुनाव हारने के बाद ही मैं घर बैठ जाता। गांव में भी अगर कोई सरपंच का चुनाव हार जाए तो घर पर काम के लिए आने वाले लोगों से वह सीधे मुंह बात तक करना छोड़ देता है। लेकिन मैं दो चुनाव लगातार हार गया लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी। हारने के बाद भी मैं लोगों की समस्याएं दूर करने व हलके का विकास करने के लिए लगातार कार्यरत रहा हूं। मेरे पास आने वाले लोगों को हमेशा मान सम्मान भी दिया है। उन्होंने कहा कि आजकल भाजपा के जो नेता गांवों में आमजन को गुमराह करते घूम रहे हैं मैं उनको चैलेंज करता हूं कि अपनी सरकार में हुए विकास का हिसाब लेकर आ जाएं और फिर सामने बैठकर बताएं कि किसने ज्यादा विकास करवाया है? जब चुनाव नजदीक आ गए तो जल्दबाजी में भाजपा नेता नींव पत्थर रख रहे हैं। लेकिन मैं उनसे अब एक सवाल पूछना चाहता हूं कि अगर नींव पत्थर रखने थे तो पहले क्यों नहीं रखे? वास्तव में अब उन्हें पता है कि चुनाव आचार संहिता लगने वाले हैं और पत्थर रखकर वो लोग आमजन को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने गांवों में कांग्रेस सरकार व भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों के आंकडे प्रस्तुत करते हुए लोगों को स्टीक जानकारी दी। इसके अलावा हुड्डा सरकार में डबवाली विधानसभा क्षेत्र में गलियां पक्की करने से लेकर डबवाली में बनाए रेलवे ओवरब्रिज तक किए विकास कार्यों के बारे में भी बताया कि कुल 700 करोड़ रुपए से भी अधिक कार्य सरकार द्वारा किए गए गए थे। उन्होंने किसानों को दिए नलकूप कनेक्शन तक के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार में एक भी व्यक्ति को सरकारी नलकूप का कनेक्शन नहीं दिया गया। वहीं, नलकूप लगाने के लिए सरकार ने नियम व शर्तें भी सख्त कर दी हैं जोकि पूरी तरह से किसान विरोधी है।
उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी किसान व मजदूरों के हित में काम करना चाहते हैं। जवानी व किसानी को बचाना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें कलम की जरुरत है जो आप लोग ही दे सकते हैं। आप लोग अपने वोट द्वारा ही अपना नेता व प्रतिनिधि विधानसभा में भेज सकते हैं। इसलिए बिना किसी के झांसे में आए सोच समझ कर वोट का फैंसला करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में समर्थन व सहयोग करने की अपील की।
ग्रामीण इलाके में अपने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. केवी सिंह ने वीरवार को गांव सावंतखेड़ा, नीलेयांवाली, पन्नीवाला रुल्दु, पान्ना, टप्पी, पिपली, जगमालवाली, चोरमार, सालमखेड़ा, जंडवाला जाटान, किंगरा, मिठड़ी, मलिकपुरा, खुइयांमलकाना व दीवानखेड़ा आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान गांवों में आयोजित जनसभाओं में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी।
संबोधन में डा. केवी सिंह ने कहा कि उनका संघर्ष केवल एमएलए बनने का नही है। मैं राजनीति में जनसेवा के लिए आया हूं। अगर मेरी लड़ाई एमएलए बनने की होती तो एक चुनाव हारने के बाद ही मैं घर बैठ जाता। गांव में भी अगर कोई सरपंच का चुनाव हार जाए तो घर पर काम के लिए आने वाले लोगों से वह सीधे मुंह बात तक करना छोड़ देता है। लेकिन मैं दो चुनाव लगातार हार गया लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी। हारने के बाद भी मैं लोगों की समस्याएं दूर करने व हलके का विकास करने के लिए लगातार कार्यरत रहा हूं। मेरे पास आने वाले लोगों को हमेशा मान सम्मान भी दिया है। उन्होंने कहा कि आजकल भाजपा के जो नेता गांवों में आमजन को गुमराह करते घूम रहे हैं मैं उनको चैलेंज करता हूं कि अपनी सरकार में हुए विकास का हिसाब लेकर आ जाएं और फिर सामने बैठकर बताएं कि किसने ज्यादा विकास करवाया है? जब चुनाव नजदीक आ गए तो जल्दबाजी में भाजपा नेता नींव पत्थर रख रहे हैं। लेकिन मैं उनसे अब एक सवाल पूछना चाहता हूं कि अगर नींव पत्थर रखने थे तो पहले क्यों नहीं रखे? वास्तव में अब उन्हें पता है कि चुनाव आचार संहिता लगने वाले हैं और पत्थर रखकर वो लोग आमजन को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने गांवों में कांग्रेस सरकार व भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों के आंकडे प्रस्तुत करते हुए लोगों को स्टीक जानकारी दी। इसके अलावा हुड्डा सरकार में डबवाली विधानसभा क्षेत्र में गलियां पक्की करने से लेकर डबवाली में बनाए रेलवे ओवरब्रिज तक किए विकास कार्यों के बारे में भी बताया कि कुल 700 करोड़ रुपए से भी अधिक कार्य सरकार द्वारा किए गए गए थे। उन्होंने किसानों को दिए नलकूप कनेक्शन तक के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार में एक भी व्यक्ति को सरकारी नलकूप का कनेक्शन नहीं दिया गया। वहीं, नलकूप लगाने के लिए सरकार ने नियम व शर्तें भी सख्त कर दी हैं जोकि पूरी तरह से किसान विरोधी है।
उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी किसान व मजदूरों के हित में काम करना चाहते हैं। जवानी व किसानी को बचाना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें कलम की जरुरत है जो आप लोग ही दे सकते हैं। आप लोग अपने वोट द्वारा ही अपना नेता व प्रतिनिधि विधानसभा में भेज सकते हैं। इसलिए बिना किसी के झांसे में आए सोच समझ कर वोट का फैंसला करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में समर्थन व सहयोग करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment