अंर्तराज्य गैंग का फर्दाफाश,दो काबू लुट की योजना बनाते हथियारों के साथ सीआईए ने धर दबोचा

पुछताछ में कई अन्य अपराधिक वारदातें करने की योजना भी कबूली
डबवाली न्यूज़ 
जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने एक अंर्तराज्य बैंक का फर्दाफाश करते हुए बीती रात दो युवकों को ऐलनाबाद क्षेत्र से अवैध हथियारों व कारतुसों के साथ को साथ काबू किया है ।
पुलिस ने पकड़े गए युवकों के कब्जा से दो अवैध पिस्तौल,आठ जिंदा कारतुस व एक पल्सर मोटर साईकिल बरामद किया है । इस संबंध में पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए डीएसपी राजेश कुमार व सीआईए सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से बताया की पकड़े गए अरोपीयों की पहचान श्याम सुंदर पुत्र राजा राम निवासी सावंतसर जिला बिकानेर राजस्थान व दवेंद्र पुत्र जैनपाल निवासी अटेला कंला जिला दादरी के रुप में हुई है । उन्होने बताया की सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में गस्त व चैकिंग के दौरान ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजुद थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी को सुचना मिली की कुछ लोग हथियारों से लैस होकर मिठी सुरेरा रोड़ ऐलनाबाद क्षेत्र मे आने जाने वाले लोगों को लुटने का प्रयास कर रहे है ।
इस सुचना को पाकर सीआईए की पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर दोनो आरोपियों को हथियारो व मोटर साईकिल के साथ काबू कर लिया । इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । पकड़े गए दोनों युवकों की उम्र करीब 20 बर्ष है । श्याम सुंदर सिघांणा राजस्थान में बीती 2 जुन 2019 को हुई हत्या के मामलें में वाछिंत है। इसके इलावा पकड़े गए दोनों आरोपी जिला फतेहाबाद के गांव भटटू निवासी एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामलें में वाछिंत है। इसके इलावा दवेंद्र सदर दादरी में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में वाछिंत है। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया की पकड़े गए आरोपी श्याम सुंदर के खिलाफ हत्या,हत्या का प्रयास,चोरी,शस्त्र अधिनियम, बलात्कार व लुट के प्रयास के छ: अपराधिक मामलें दर्ज है। जिनमें से चार राजस्थान व एक जिला फतेहाबाद व एक मामला जिला सिरसा में दर्ज है । उन्होने बताया की दुसरे गिर तार किए गए व्यक्ति दवेंद्र के खिलाफ लुट का प्रयास, जान लेवा हमला, चोरी, शस्त्र अधिनियम सहिंत विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत तीन मामलें दर्ज है जिनमें एक मामला जिला सिरसा एक फतेहाबाद व एक मामला जिला दादरी में दर्ज है। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया की पुलिस की पुछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया की राजस्थान के बिकानेर से पूर्व विधायक व सांसद रामेश्वर लाल की हत्या करने की योजना बनाई थी इसके ईलावा पुछताछ में उनहोने ये बात भी स्वीकार की इस वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होने छ: पिस्टल व पांच सौ कारतुस बिहार के पटना से उपल्बध कराने का भी प्रबंध किया। इसके इलावा पुछताछ में दोनों आरोपियों ने दो अन्य व्यक्तियों की हत्या करने की बात भी स्वीकार की है । उन्होने बताया की दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा। उन्होने ने बताया की पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुछताछ की जा रही है और पुछताछ के दौरान कई अन्य अपराधिक वारदातों के बारे मे खुल्लासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई