प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रसनदीप कौर प्रथम

डबवाली न्यूज़

गांव डबवाली में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के अंतर्गत डॉ. शन्नों देवी के मार्गदर्शन में लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका उद्देश्य जहां विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान को परखना था, वहीं विद्यार्थियों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उत्साहित करना भी था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य डॉ. राकेश भाटी ने की। उक्त प्रतियोगिता में महाविद्यज्ञलय के 53 विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए अपनी योग्यता का परिचय दिया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. ऊषा भाटी व प्रो. नरेश कुमार ने निष्पक्ष रूप से निभाते हुए बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रसनदीप कौर को प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष के छात्र मनदीप सिंह को द्वितीय एवं एमए प्रथम वर्ष पंजाबी विषय की छात्रा रूपिंद्र कौर को तृतीय स्थान पर चुना। इस मौके महाविद्यालय का टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ मौजूद रहा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई