डेंटल इंप्लांटस के बिना भी अब दांत लगाना संभव: डा. अनुज वांगू
डबवाली न्यूज़
इंडियन डेंटल एसोसिएशन डबवाली ब्रांच की बैठक रसोई रेस्टोरेंट में हुई। इसमें शहर के सभी दंत चिकित्सक शामिल हुए। बैठक में पटियाला से डा. अनुज वांगू विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे।
संबोधन में डा. अनुज वांगू ने डेंटल इंप्लांटस के बिना भी फिक्स दांत जैसी मजबूती रखने वाले व निकाल कर पहनने वाले दांत लगाने की तकनीक बारे विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इस तकनीक से दांत लगवाने का खर्च भी कम है और जल्द भी हो जाती है। इसके लिए बड़े शहरों में जाने की जरुरत नहीं है बल्कि यह छोटे शहरों में भी हो जाती है। इसके अलावा दंत चिकित्सा से संबंधित अन्य बातों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर डा. अरविंद गर्ग सिरसा, डा. राकेश सिंगला सिरसा, डा. जेबी गुप्ता, डा. मनमीत गुलाटी, डा. दीपक पाहूजा, डा. अंशुल सचदेवा, डा. अश्विनी सचदेवा, डा. प्रणव सचदेवा, डा. विकास गुंबर संगरिया व अन्य सभी दंत चिकित्सक मौजूद थे।
इंडियन डेंटल एसोसिएशन डबवाली ब्रांच की बैठक रसोई रेस्टोरेंट में हुई। इसमें शहर के सभी दंत चिकित्सक शामिल हुए। बैठक में पटियाला से डा. अनुज वांगू विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे।
संबोधन में डा. अनुज वांगू ने डेंटल इंप्लांटस के बिना भी फिक्स दांत जैसी मजबूती रखने वाले व निकाल कर पहनने वाले दांत लगाने की तकनीक बारे विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इस तकनीक से दांत लगवाने का खर्च भी कम है और जल्द भी हो जाती है। इसके लिए बड़े शहरों में जाने की जरुरत नहीं है बल्कि यह छोटे शहरों में भी हो जाती है। इसके अलावा दंत चिकित्सा से संबंधित अन्य बातों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर डा. अरविंद गर्ग सिरसा, डा. राकेश सिंगला सिरसा, डा. जेबी गुप्ता, डा. मनमीत गुलाटी, डा. दीपक पाहूजा, डा. अंशुल सचदेवा, डा. अश्विनी सचदेवा, डा. प्रणव सचदेवा, डा. विकास गुंबर संगरिया व अन्य सभी दंत चिकित्सक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment