क्या कोई किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री अपने पद पर रहते हुए अपनी पार्टी का प्रचार सरकारी खर्च पर कर सकता है ?

डबवाली न्यूज़ 
मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खटर की जन आशीर्वाद यात्रा जो कि आज अंतिम पड़ाव में थी को नजदीक से देखने व मुख्यमंत्री का वक्तव्य सुनने का मौका मिला .यह यात्रा 18 अगस्त को चंडीगढ़ से शुरू हुई और समस्त हरियाणा में से होती हुई आज 8 सितम्बर को सिरसा जिला में समाप्त हुई .

इस यात्रा में मुख्यमंत्री ने जो लोगो को वक्तव्य दिया उस मे 2014 से 2019 तक अब तक सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यो का महिमामंडन किया गया और आगे होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर दोबारा सरकार बनाने की लोगो से अपील की .यह सब देख व सुन कर जेहन में कुछ सवाल आए वो आप के साथ सांझा कर रहा हु ओर आप से इन के जवाब की भी उमीद रखता हु .सवाल यह है :-


1 क्या कोई किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री अपने पद पर रहते हुए अपनी पार्टी का प्रचार सरकारी खर्च पर कर सकता है ?


2:-क्या कोई मुख्यमंत्री सरकारी मशीनरी का प्रयोग पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए कर सकता है ?


3 क्या किसी मुख्यमंत्री को किसी निजी बस को सजा कर बिना परमिट के हरियाणा की सड़कों पर चलाया जा सकता है ?


4 क्या किसी मुख्यमंत्री को अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहनों की टोल प्लाजा फीस की छूट है ?


इस के साथ साथ ओर भी अनेको सवाल है जिन की फेहरिस्त लम्बी है .


अगर इन चार सवालों के जवाब मिल जाए तो काफी संशय दूर हो जाएगा .
सभी से जवाब की उमीद करता आप का अपना -सुरेंद्र सरदाना एडवोकेट

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई