हजारों रुपये की जुआ राशि के साथ दस लोगों काबू

डबवाली न्यूज़ सिरसा,07 सितंबर.........जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधर पर शहर सिरसा क्षेत्र से सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे दस लोगों को 29110 रु की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किये है।
इस संबधं में जानकारी देते सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया की पकड़े गये लोगों की पहचान राजकुमार पुत्र जसंवत वासी प्रीत नगर ,विनोद पुत्र वेदपाल वासी किर्ती नगर,जगदीश पुत्र रोशन लाल एडिशनल मण्ड़ी सिरसा ,औमप्रकाश पुत्र बलदेव राज राणिया रोड़,राजकुमार पुत्र बाबू लाल वासी राणियां गेट,सन्नी पुत्र राजकुमार वासी थेहड मोहल्ला, राजकुमार पुत्र मुंशी राम वासी नोहरिया गेट,सुशील पुत्र बख्शी राम वासी राणियां गेट,राजकुमार पुत्र मेघराज वासी सी ब्लाक सिरसा,विक्रांत पुत्र जगन नाथ,नरेश पुत्र जगदीश निवासी राणियां गेट के रुप में हुई है । पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई