लायंस क्लब डबवाली आस्था व श्री अग्रवाल महासभा ने महाराजा अग्रसेन जयंती रक्तदान शिविर का आयोजन किया

डबवाली न्यूज़
लायंस क्लब डबवाली आस्था व श्री अग्रवाल महासभा ने महाराजा अग्रसेन जयंती पर वैष्णो माता मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इसमें 47 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। बठिंडा से आई गुप्ता ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। शिविर में लायंस क्लब के पदाधिकारी दिल्ली, रोहतक, सिरसा व रानियां से विशेष तौर पर यहां पहुंचे। जनपद अधिकारी राजीव अग्रवाल मुख्य अतिथि थे जब भी प्रथम गवर्नर हरदीप सरकारिया, द्वितीय गवर्नर राधे किशन शाह, पूर्व गवर्नर चंद्रशेखर मेहता, जनपद पूर्व कोऑर्डिनेटर विजय वीर सिंह, रीजन चेयरमैन अमित गगनेजा, कोऑर्डिनेटर सतीश जग्गा व समाजसेवी सुरेंद्र सिंगला विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। राजेंद्र गर्ग व सुशील सर्राफ ने फतेहाबाद से आकर सहयोग दिया। रीजन-9 पुष्पम के तत्वावधान में रानियां और सिरसा में भी रक्तदान कैंपों का आयोजन हुआ। इस कैंप में रीजन चेयरमैन अमित गगनेजा, राजेंद्र जैन, विकस सिंगला तथा क्लब सदस्य नीरू गोयल सहित 6 महिलाओं ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। क्लब सदस्यों राजेंद्र जैन व विकास सिंगला ने भी रक्तदान किया। महिलाओं में सोनू बंसल, सीमा रानी, पूनम, मोनिका जिंदल, अनूप गर्ग ने भी रक्तदान करके महिला सशक्तिकरण का बढ़ावा दिया।
इस अवसर पर लायन मुकेश कामरा ने मंच संचालन का कार्य बखूबी संभाला जबकि प्रधान अशोक सिंगला ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। सुधा कामरा ने सहयोग के लिए सबका सबका धन्यवाद किया। मुख्यातिथि राजीव गोयल ने सभी क्लब सदस्यों को अपनी लॉयन पिन लगाकर सम्मान दिया। कैंप में हरदेव गोरखी व जसमेल सिंह ने विशेष सहयोग दिया। नेहरु कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विजयंत शर्मा भी कार्यक्रम में पहुंचे। वहीं,लायंस क्लब आस्था से चंद्रमोहन जग्गा, वीरेंद्र गर्ग अनिल गोयल, कुलदीप सूर्या, सर्वप्रीत सोनू सेठी, प्रेम सिंह सेठी, मदन गर्ग, प्रवीन सिंगला, अजय गर्ग, डा. मयूर गर्ग , श्री अग्रवाल महासभा से प्रधान सुरेश जिंदल, दविंद्र मित्तल, पवन गार्गी, कृष्ण कुंबले, पुनीत नाथा, गौरव बांसल छोटू, बलजिंद्र कुमार, संजय जिंदल, संजीव कुमार, नसीब गार्गी, सुनील बंसल, आशु गर्ग , भूपेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र सिंगला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई