तस्करी के लिए ले जा रहे पशुओं को आजाद करवाया, ड्राइवर सहित 3 लोग काबू
पूरी खबर देखने के लिए लाल बटन को क्लिक करें
डबवाली -गांव खुइयाँ मलकाना टोल प्लाजा के पास गोरक्षा सेवा समिति के सदस्यों ने तस्करी के लिए ले जाया जा रहा पशुओं से भरा ट्राला ड्राइवर सहित तीन लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पशुओं को नंदीशाला में उतारा गया और तीनों आरिपीओ को ट्राला सहित थाना सदर के हवाले कर दिया। गोरक्षा सेवा समिति कालांवाली के प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की पंजाब के शहर कोट कपूरा से एक पशुओं से भरा ट्रक तस्करी के लिए ले जाया रहा है टी उन्होंने अपने साथियों सहित उनका पीछा किया और गांव खुइयांमलकना टोल प्लाजा के पास ट्रक को काबू कर लिया और थाना सदर डबवाली पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौका पर पहुंची पुलिस ने उक्त ट्रक की तलाशी ली तो उसमें पशुओं को बड़ी बेरहमी के साथ जकड़ा हुआ था। थाना सदर पुलिस ने पशुओं से भरे ट्रक को नंदीशाला में खाली किया गया। ट्रक में 2 गाय और 19 बैल भरे हुए थे जिसे नंदीशाला के सपुर्द कर दिए तीनो आरोपियों को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया।काबू किए गए युवकों ने पुलिस को अपनी पहचान ड्राइवर हरप्रीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह जट सिख कोटपुरा,तरसेम सिंह पुत्र जोरा सिंह कोट कपूरा व कृष्ण सिंह पुत्र गोरा सिंह कोट कपूरा के रूप में बताई है ।
डबवाली -गांव खुइयाँ मलकाना टोल प्लाजा के पास गोरक्षा सेवा समिति के सदस्यों ने तस्करी के लिए ले जाया जा रहा पशुओं से भरा ट्राला ड्राइवर सहित तीन लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पशुओं को नंदीशाला में उतारा गया और तीनों आरिपीओ को ट्राला सहित थाना सदर के हवाले कर दिया। गोरक्षा सेवा समिति कालांवाली के प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की पंजाब के शहर कोट कपूरा से एक पशुओं से भरा ट्रक तस्करी के लिए ले जाया रहा है टी उन्होंने अपने साथियों सहित उनका पीछा किया और गांव खुइयांमलकना टोल प्लाजा के पास ट्रक को काबू कर लिया और थाना सदर डबवाली पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौका पर पहुंची पुलिस ने उक्त ट्रक की तलाशी ली तो उसमें पशुओं को बड़ी बेरहमी के साथ जकड़ा हुआ था। थाना सदर पुलिस ने पशुओं से भरे ट्रक को नंदीशाला में खाली किया गया। ट्रक में 2 गाय और 19 बैल भरे हुए थे जिसे नंदीशाला के सपुर्द कर दिए तीनो आरोपियों को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया।काबू किए गए युवकों ने पुलिस को अपनी पहचान ड्राइवर हरप्रीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह जट सिख कोटपुरा,तरसेम सिंह पुत्र जोरा सिंह कोट कपूरा व कृष्ण सिंह पुत्र गोरा सिंह कोट कपूरा के रूप में बताई है ।
No comments:
Post a Comment