समाजसेवी सरदार गुरपाल सिंह गंगा ने जरूरतमन्द लोगों में बांटे कंबल

डबवाली-
कड़ाके की ठंड के चलते हुए आज गांव गंगा के पूर्व जिला पार्षद व पूर्व सरपंच सरदार गुरपाल सिंह गंगा ने गांव की गरीबों में कंबल बांटे।51 जरूरतमंद परिवारों को गर्म कंबल बांटे गए, इस मौके पर जजपा नेता सरबजीत मसीतां व ब्लॉक समिति सदस्य रणदीप सिंह मट्टदादू भी वशेष तौर पर उपस्थित थे। सरदार गुरपाल सिंह गंगा ने बताया कि वो हर वर्ष गरीब व जरूरतमंदों को गर्म कंबल या गर्म कपड़े बांटते है उन्हें ये प्रेरणा महान तपस्वी बाबा हरियावाला जी महाराज से मिलती है।गुरपाल सिंह गांव व इलाके के जानेमाने समाजसेवी है और समाजसेवा के कामों में अग्रणी रहते है। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने पवित्र समाध पर माथा टेका इस मौके पर पूर्व सरपंच ओम तरड़, मलकीत सिंह सूच, कर्मजीत सिंह नंबरदार, मंजीत सिंह पन्नीवाला, जैप्रकाश सिहाग, अमन संधू, बलतेज सिंह मेंबर, सेवक सिंह, सतपाल सिंह, मलकीत सिंह कीता आदि मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई