भारत विकास परिषद द्वारा 11 व 12 जनवरी को होगा प्रांतीय वरिष्ठ नागरिक साधना शिविर का आयोजन

डबवाली न्यूज़
भारत विकास परिषद द्वारा 11 व 12 जनवरी को बिश्रोई धर्मशाला में प्रांतीय वरिष्ठ नागरिक साधना शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए भाविप डबवाली के अध्यक्ष गुरदित्त कुमार दुरेजा ने बताया कि 11 जनवरी, शनिवार सुबह 11 बजे शिविर का उद्घाटन होगा।
इस अवसर पर हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होंगे व समारोह की अध्यक्षता भाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुरेश चंद्र गुप्ता करेंगे। इनके अलावा हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरदीप कामरा, पैट्रो डीलर सुशील बांसल, मार्केट कमेटी के चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, कष्ट निवारण समिति के सदस्य सतीश जग्गा एवं जनस्वाथ्य विभाग के मुख्य अभियंता केके वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। उद्घाटन सत्र में प्रो. रविंद्र पुरी भी अपना वक्तव्य देंगे जबकि डा. उमेश सहगल स्वास्थ्य को लेकर मार्गदर्शन करेंगे। वहीं, उपस्थित शिविरार्थियों का मनोरंजन प्रमुख रंग कर्मी संजीव शाद द्वारा अपने अंदाज में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को शिविर के समापन सत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता आदित्य चौटाला मुख्यातिथि के रुप में पहुंचेंगे जबकि भाविप के राष्ट्रीय मंत्री सुधीर वर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर भाजपा नेता गौरव मोंगा, रिटायर्ड प्रिंसिपल सुरजीत सिंह मान व बार एसोसिएशन डबवाली के प्रधान ओम प्रकाश गांधी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त यह प्रांतीय शिविर भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष महिपाल यादव, महासचिव हरि ओम भारद्वाज, कोषाध्यक्ष हुकम चंद यादव, संगठन मंत्री जिया लाल यादव, प्रांतीय संयोजक कस्तूरी लाल छाबड़ा, स्वागताध्यक्ष सतपाल जग्गा, प्रकल्प संयोजक कालू राम मेहता, शाखा सचिव भजन मेहता, शाखा कोषाध्यक्ष उग्रसेन गर्ग व महिला शाखा प्रमुख सुमन लता की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित होगा एवं नगर के गणमान्य लोगों को भी शिविर के उद्घाटन एवं समापन सत्र में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई