लोहड़ी पर्व मनाकर लायंस क्लब डबवाली आस्था ने लायंस सेवा सप्ताह (12 से 18 जनवरी 2020) की शुरुवात
डबवाली न्यूज़ लायंस सेवा सप्ताह (12 से 18 जनवरी 2020) के अंतर्गत लायंस क्लब
डबवाली आस्था ने एक निजी होटल में गत रात्रि लोहड़ी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। इस दौरान लायंस संगठन के संस्थापक लायन अल्विन जॉन्स का जन्मदिन मनाते हुए क्लब में दो नए सदस्य भी जोड़े गए। जनपद अधिकारी लायन मुकेश कामरा ने संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब फेलोशिप द्वारा सेवा करता है और 210 देशों में फैला है। इसके 14 लाख से ज्यादा हैं जो कि दुनिया की सबसे बड़ी सेवा संस्था है। जन अधिकारी सुधा कामरा व पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जैन पूर्व ने विनय मेहता व विकास गर्ग को पिन लगाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करवाई। प्रधान अशोक सिंगला ने बताया कि लायंस सेवा सप्ताह के दौरान मधुमेह जांच व लंगर वितरण के प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे। सिमरन जग्गा व नीरू गोयल ने गेम्स व अंताक्षरी बड़े अच्छे ढंग से करवाते हुए माहौल को खुशनुमा कर दिया। इंदु-राजेंद्र छाबड़ा, सुधा कामरा, सुषमा सिंगला, प्रवीण सिंगला, कुलदीप-अमनदीप सूर्या, राजेंद्र-सिंपा जैन, डा. मयूर गर्ग, श्वेता गर्ग ने अंताक्षरी में मधुर गीत सुनाए। लोहड़ी में तिल रेवड़ी डालकर सबने आने वाले वर्ष में सभी के अच्छे स्वास्थ्य में सुख समृद्धि की कामना की। गजक रेवड़ी का प्रसाद भी वितरित किया गया। इसके अलावा सर्वप्रीत सेठी, प्रेम गोयल, अनिल गोयल, सुदेश वर्मा-सीमा वर्मा, डा. नितिन-नवदीप बांसल, विकास जिंदल, अजय-नीना गर्ग, नरेंद्र गर्ग, चंद्रमोहन जग्गा ने परिवार सहित गेम्स में हिस्सा लेते हुए लोहड़ी पर्व की खुशियां मनाई।
No comments:
Post a Comment