अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लबज़ संगठन की और से 12 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन

डबवाली न्यूज़ -अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लबज़ संगठन जोन 1/ रीजन 8 स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर संगठन के प्रांतीय समन्वयक सतीश जग्गा के सानिध्य में 12 जनवरी 2020 को गांव ओढ़ां के बी.डी.ओ दफ्तर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा।
संगठन के ज़ोन चेयरमैन शमिंदर मिगलानी ने बताया कि डबवाली की अक्स, सुप्रीम तथा सिरसा की सेंट्रल शाखा संयुक्त रूप से इस शिविर का आयोजन करेंगी। इस अवसर पर सिरसा से शिव शक्ति ब्लड बैंक की टीम रक्त एकत्रित करेगी। ओढा़ ब्लॉक समिति के प्रधान मनोज शर्मा तथा सरपंच एसोसिएशन के ब्लाॅक अध्यक्ष अंग्रेज सिंह चकेरियां शिविर का उद्घाटन करेंगे। लायंस संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव अग्रवाल , उपाध्यक्ष हरदीप सरकारिया, राधा-कृष्ण शाह, बहुप्रांतीय कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर मेहता, संभागीय अध्यक्ष बलविंद्र कालड़ा तथा एसपी गोयल इस शिविर में विशेष अतिथि के रुप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। आयोजक शमिंदर मिगलानी ने इलाका वासियों से आग्रह किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर में पहुंचे और रक्तदान कर स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करें।



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई