वीबीडी मिशन व जननायक यूथ क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 121 यूनिट एकत्रित
डबवाली न्यूज़
उपमंडल के गांव चौटाला में स्थित बाबा भोलागिरी मंदिर के प्रांगण में वॉलंटीयर ब्लॅड डोनेशन (वीबीडी) मिशन 2020 व जननायक यूथ क्लब के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा के अनुरोध पर आयोजित शिविर का शुभारंभ चौटाला चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल कृष्ण लाल, पूर्व सरपंच आत्मा राम छिंपा ने रिब्बन काटकर किया।
शिविर में रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा के अधिकारी डॉ. अश्वनी शर्मा, सचिव लाल बहादुर बेनिवाल, सहायक पवन राणा व उनकी टीम ने रक्त संग्रहीत करने का पुनीत कार्य किया। शिविर में 121 युवाओं, महिलाओं व पुरुषों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। क्लब के प्रधान सेवक जेपी गोदारा ने बताया कि वीबीडी मिशन-2020 के तहत युवाओं व सभी सामाजिक समितियों को एकजुट कर सिरसा जिला में मिशन का आगाज किया गया। जिससे जिले में ब्लॅड डोनेट को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में ब्लॅड की कमी नहीं आने दी जाएगी। जिला सिरसा में सामाजिक सोसायटी एकजुटता के साथ मिलकर सरकारी संस्थाओं को ब्लॅड डोनेट किया जाएगा। डा. अश्वनी शर्मा ने कहा कि चौटाला में जननायक यूथ क्लब व वीबीडी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में प्रत्येक युवा जोश के साथ रक्त का दान कर अपना दायित्व निभाते हुए जरुरतमंद अनमोल जिंदगियों नया जीवन देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीबीडी मिशन भी जोरशोर के साथ रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है। जिसमें जिले की सभी सामाजिक संस्थाएं एकजुटता के साथ काम करेंगी। सभी रक्तदानी महानुभावों को दूध व केले की रिफ्रैशमेंट के अलावा प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। इस मौके विनोद मेहरडा, छोटू सहारण, अशोक छिंंपा, आनंद बिश्नोई, अनिल सोलडा, अश्वनी सोनी, बब्बलु पारिक, उदयपाल बिश्नोई, महावीर स्वामी, प्रताप खिंची, श्रवण शीला, योगेश आजाद, संदीप छिंपा, विजय गहलौत, रामधन, नवदीप भाटी, विनोद स्वामी, अरविंद शर्मा, रोहित गहलौत, भंवर छिंपा मौजूद थे।
उपमंडल के गांव चौटाला में स्थित बाबा भोलागिरी मंदिर के प्रांगण में वॉलंटीयर ब्लॅड डोनेशन (वीबीडी) मिशन 2020 व जननायक यूथ क्लब के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा के अनुरोध पर आयोजित शिविर का शुभारंभ चौटाला चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल कृष्ण लाल, पूर्व सरपंच आत्मा राम छिंपा ने रिब्बन काटकर किया।
शिविर में रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा के अधिकारी डॉ. अश्वनी शर्मा, सचिव लाल बहादुर बेनिवाल, सहायक पवन राणा व उनकी टीम ने रक्त संग्रहीत करने का पुनीत कार्य किया। शिविर में 121 युवाओं, महिलाओं व पुरुषों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। क्लब के प्रधान सेवक जेपी गोदारा ने बताया कि वीबीडी मिशन-2020 के तहत युवाओं व सभी सामाजिक समितियों को एकजुट कर सिरसा जिला में मिशन का आगाज किया गया। जिससे जिले में ब्लॅड डोनेट को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में ब्लॅड की कमी नहीं आने दी जाएगी। जिला सिरसा में सामाजिक सोसायटी एकजुटता के साथ मिलकर सरकारी संस्थाओं को ब्लॅड डोनेट किया जाएगा। डा. अश्वनी शर्मा ने कहा कि चौटाला में जननायक यूथ क्लब व वीबीडी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में प्रत्येक युवा जोश के साथ रक्त का दान कर अपना दायित्व निभाते हुए जरुरतमंद अनमोल जिंदगियों नया जीवन देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीबीडी मिशन भी जोरशोर के साथ रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है। जिसमें जिले की सभी सामाजिक संस्थाएं एकजुटता के साथ काम करेंगी। सभी रक्तदानी महानुभावों को दूध व केले की रिफ्रैशमेंट के अलावा प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। इस मौके विनोद मेहरडा, छोटू सहारण, अशोक छिंंपा, आनंद बिश्नोई, अनिल सोलडा, अश्वनी सोनी, बब्बलु पारिक, उदयपाल बिश्नोई, महावीर स्वामी, प्रताप खिंची, श्रवण शीला, योगेश आजाद, संदीप छिंपा, विजय गहलौत, रामधन, नवदीप भाटी, विनोद स्वामी, अरविंद शर्मा, रोहित गहलौत, भंवर छिंपा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment