16 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त सहित दो काबू

डबवाली न्यूज़ । जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ जिलाभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से 16 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त सहित दो युवको को काबू किया है।
नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने गश्त  व चेकिंग के दौरान गांव जमाल क्षेत्र से प्रवेज उर्फ जुगनू  पुत्र  गुरजंट सिंह  निवासी मसीता को 12 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ काबू किया है।  नाथूसरी चौपटा के कार्यकारी थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि एक पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जमाल क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान सामने से आ रहे प्रवेज ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को रोक कर उसकी  तलाशी लेने पर उसके के कब्जा से 12 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। इस संबंध में सप्लायर समेत दो लोगों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत नाथूसरा चौपटा थाना में अभियोग दर्ज किया है।
डिटेक्टिव स्टॉफ ने गश्त व चेकिंग के दौरान केलनिया रोड क्षेत्र से कुलवंत सिंह उर्फ कांति पुत्र काका सिंह निवासी झोरडनाली  ढाणी 400 को 4 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त के साथ काबू किया है। डिटेक्टिव स्टाफ के प्रभारी इस्पैंक्टर राधेश्याम ने बताया कि एक पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर कृष्ण के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान गांव केलनिया क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान सामने से आ रहे कुलवंत ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश कि तो शक के बिनाह पर रोक कर तलाशी ली गई, तो उसके कब्जा से 4 किलो 100 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ है। आरोपी से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर सप्लायर समेत दो लोगों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई