गांव चौटाला में 18 लाख रुपए से बनेंगे खेल कोर्ट :अमित सिहाग
डबवाली न्यूज़
डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने गांव चौटाला चौटाला का दौरा किया। विधायक ने वहां उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर हल करने के प्रयास किए।
विधायक ने कहा कि गांव चौटाला के युवाओं ने बताया था कि गांव में वालीबाल और बास्केटबॉल खेल के बहुत खिलाड़ी हैं पर खेलने के लिए खेल कोर्ट न होने व खेल सामग्री की कमी के चलते युवा उचित अभ्यास नहीं कर पाते। विधायक ने बताया कि गांव वासियों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पंचायती राज के जरिए 18 लाख रुपए मंजूर करवाए हैं जिससे वालीबॉल और बास्केटबॉल खेल के कोर्ट का निर्माण करवाया जाएगा ताकि युवा खिलाडियों को अभ्यास करने में किसी प्रकार की मुश्किल न हो। विधायक ने कहा कि उन्होंने युवाओं का ध्यान नशे से हटा कर खेलों की तरफ करने का जो प्रयास शुरू किया है और डबवाली को नशा मुक्तकरने का अभियान चलाया है वो निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि हल्के से अच्छे खिलाड़ी निकले और बड़े स्तर पर खेलों में हिस्सा लेें ताकि हल्के को खिलाडियों की नर्सरी के रूप में जाना जाए। विधायक अमित सिहाग ने बताया कि इसके लिए वो प्रयासरत हैं। जल्द ही वे खेल मंत्री से मिल कर हल्के में खेल सुविधाओं के लिए मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि हल्के में जितने भी स्टेडियम है उनके निर्माण को पूर्ण करवाने और जरूरी खेल सामग्री व अन्य सुविधाओं के लिए खेल मंत्री से मिलेंगे ताकि जल्द से जल्द खिलाडियों को आने वाली समस्याओं से निजात मिल सके और वो अपना अभ्यास कर सकें। इस अवसर पर विधायक ने युवाओं को खेल सामग्री भेंट की। उन्होंने युवाओं को उनके द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त डबवाली के अभियान से जुडऩे की अपील भी की।
No comments:
Post a Comment