लाखों रुपयों की 193 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ एक गिरफ्तार
डबवाली न्यूज़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान वार्ड नंबर 13 ऐलनाबाद से अशोक कुमार पुत्र रुलदू राम निवासी वार्ड नंबर 13 ऐलनाबाद को 193 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी से सप्लायर के बारे में पता करके मादक पदार्थ अधिनियम के तहत ऐलनाबाद थाना में दो लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस की एक टीम एएसआई सत्यनारायण के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान बस अड्डा ऐलनाबाद के नजदीक मौजूद थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक मकान में दबिश दी, जहां डोडापोस्त की बड़ी खेप जमा थी। मौके पर राजपत्रित अधिकारी बीडीपीओ ऐलनाबाद रामफल व कालांवाली डीएसपी नरसिंह को बुलाया गया और रेड कर अशोक कुमार को काबू कर लिया। इंटरनेशनल मार्केट में डोडापोस्त की कीमत करीब 19 लाख रुपये आंकी गयी है, जिसे ऐलनाबाद व रानियां में सप्लाई की जानी थी।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment