माघ माह की मौनी अमावस्या पर 24 जनवरी को मुक्ति धाम मुकाम में विशाल हवन
डबवाली
माघ माह की मौनी अमावस्या पर 24 जनवरी को बिश्रोई समाज के तीर्थ स्थल माने जाने वाले मुक्ति धाम मुकाम में विशाल हवन होगा जबकि 23 जनवरी की रात्रि को जागरण होगा। यह इसके अलावा सीतो गुणों(पंजाब) के पास स्थित मेहराणा धोरा में भी विशाल मेला लगेगा। यह जानकारी देते हुए बिश्रोई सभा सचिव इंद्रजीत बिश्रोई ने बताया कि कल 23 जनवरी रात्रि अर्थात 24 जनवरी की सुबह 2.17 बजे अमावस्या लगेगी व 24 जनवरी की रात्रि अर्थात 25 जनवरी की सुबह 3.11 बजे उतरेगी। जो लोग अमावस्या का व्रत रखते हैं वे उपरोक्त समयानुसार व्रत धारण करें।
उन्होंने बताया कि 24 जनवरी शुक्रवार सुबह सूर्योदय के बाद डबवाली की बिश्रोई धर्मशाला में भी हवन किया जाएगा। इस मौके पर पुजारी सोमराज द्वारा 120 शब्दों के पाठ के साथ पाहल बनाया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि अमावस्या पर होने वाले उक्त धार्मिक आयोजनों में घी खोपरों के साथ पहुंचकर हवन में आहुति दें।
माघ माह की मौनी अमावस्या पर 24 जनवरी को बिश्रोई समाज के तीर्थ स्थल माने जाने वाले मुक्ति धाम मुकाम में विशाल हवन होगा जबकि 23 जनवरी की रात्रि को जागरण होगा। यह इसके अलावा सीतो गुणों(पंजाब) के पास स्थित मेहराणा धोरा में भी विशाल मेला लगेगा। यह जानकारी देते हुए बिश्रोई सभा सचिव इंद्रजीत बिश्रोई ने बताया कि कल 23 जनवरी रात्रि अर्थात 24 जनवरी की सुबह 2.17 बजे अमावस्या लगेगी व 24 जनवरी की रात्रि अर्थात 25 जनवरी की सुबह 3.11 बजे उतरेगी। जो लोग अमावस्या का व्रत रखते हैं वे उपरोक्त समयानुसार व्रत धारण करें।
उन्होंने बताया कि 24 जनवरी शुक्रवार सुबह सूर्योदय के बाद डबवाली की बिश्रोई धर्मशाला में भी हवन किया जाएगा। इस मौके पर पुजारी सोमराज द्वारा 120 शब्दों के पाठ के साथ पाहल बनाया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि अमावस्या पर होने वाले उक्त धार्मिक आयोजनों में घी खोपरों के साथ पहुंचकर हवन में आहुति दें।
No comments:
Post a Comment