नम्बरदार भी कूदे डबवाली रेल रोको आंदोलन में,रेल नहीं रुकी तो 27 जनवरी को करेंगे धरने का समर्थन

डबवाली न्यूज़ 
बुधवार को तहसील कॉम्पलैक्स में नंबरदार एसोसिएशन की बैठक प्रधान गुरचरण सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बाबत एसोसिएशन के प्रेस प्रवक्ता जयदयाल मेहता ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम नंबरदार एसोसिएशन के जिला प्रधान ओम प्रकाश मेहता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
इसके बाद सभी नंबरदारों ने नईं चलाई गई जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का डबवाली में ठहराव किए जाने की मांग रेल मंत्री व रेलवे अधिकारियों से की। उन्होंने कहा कि ट्रेन का ठहराव डबवाली रेलवे स्टेशन पर होने से पूरे इलाके के लोगों को इसका लाभ व सुविधा मिलेगी। प्रस्ताव पारित किया गया कि यदि 26 जनवरी तक रेलवे विभाग ने ट्रेन का ठहराव नहीं डबवाली में नहीं किया गया तो 27 जनवरी को रेलवे स्टेशन पर होने वाले धरना प्रदर्शन में नंबरदार भी शामिल होकर आंदोलन का समर्थन करेंगे। बैठक में मदन लाल, रमेश कुमार मेहता, मेजर सिंह, जगदेव सिंह, बलबीर सिंह, जगजीत सिंह, गुरनाम सिंह, जगरुप सिंह, कुंदन लाल, हर किशन लाल, बलबीर सिंह, जगजीत सिंह, गुरदास सिंह व अन्य नंबरदार मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई