वरच्युस क्लब ने अपना 37वां स्थापना दिवस मनाया,सिल्वर जुबली चौक में उपायुक्त अशोक गर्ग के हाथों से पौधारोपण करवाया
डबवाली-नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब ने शुक्रवार को अपना 37वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर शहर के सिल्वर जुबली चौक में उपायुक्त अशोक गर्ग के हाथों से पौधारोपण करवाया गया।
उन्होंने चौक में क्लब द्वारा किए गए सोंदर्यकरण कार्य की सराहना की व वहां व्याप्त कमियों का भी जायजा लिया। क्लब सदस्यों ने चौक के चारों ओर फुटपाथ बनाने, रोशनी के लिए लाइट्स का इंतजाम करने व सुलभ शौचालय भी बनवाने की मांग उपायुक्त के समक्ष रखी। इस पर उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि वे इस बाबत कदम उठाएंगे।
इससे पहले क्लब संस्थापक केशव शर्मा व अन्य सदस्यों ने उपायुक्त का स्वागत किया। सचिव मनोज शर्मा ने क्लब की गतिविधियों के बारे में उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वरच्युस क्लब द्वारा कला, स्वास्थ्य, शिक्षा व खेल क्षेत्र में शहरवासियों के सहयोग से कार्य किए जा रहे हैं। सेवा प्रकल्पों के तहत ही सिल्वर चौक में भी करीब एक लाख रुपए खर्च कर यहां सोंदर्यकरण किया गया है व लगातार इसकी देखभाल भी की जा रही है। इसके तहत माली को मासिक वेतन भी क्लब द्वारा दिया जाता है ताकि यह चौक हरा भरा रहे और शहर में प्रवेश करने वाले लोगों पर इसका अच्छा प्रभाव पड़े। इस दौरान उपायुक्त ने क्लब के मुख्य सलाहकार आत्मा राम अरोड़ा को वरच्युस क्लब का नामकरण करने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर संजीव शाद, जितेंद्र शर्मा, विजय बांसल, सुखविंद्र चंदी, ज्ञानी ज्ञान सिंह, अमित मेहता, समीर शर्मा, कविता गर्ग, लक्षित गर्ग, रमेश सेठी, वेद भारती, जितेंद्र खेरा, हरदेव गोरखी, सूरज, गुरजीत सिंह व आसपास के दुकानदार भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment