पशुओं के लिए डाला 4 क्विंटल हरा चारा व 21 किलो गुड़

डबवाली न्यूज़
सिरसा रोड स्थित नंदीशाला में रखे गए अवारा पशुओं के चारे के लिए शहरवासी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं और इन पशुओं को चारा डालकर पुण्य भी कमा रहे हैं।
बृहस्पतिवार को अमावस्य के अवसर पर सामाजिक संस्था जै नंदी शाला के सदस्यों ने प्रेम सोनी के नेतृत्व में पशुओं को 4 क्विंटल हरा चारा व 21 किलो गुड़ डाला। इस मौके पर उन्होंने सभी शहरवासियों व अन्य से भी अपील करते हुए कहा कि नंदीशाला में रखे गए पशुओं के लिए वह समय-समय पर हरे चारे का प्रबंध करते रहे ताकि इन पशुओं के भूखे मरने की नौबत न आए। उन्होंने सभी से कहा कि वह इस पुण्य के कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लें। इस मौके कमल बाबा, जगत नारायण भारद्वाज, एएसआई भूप सिंह, कुंदन सिंह, राजेंद्र कटारिया, जसबीर सिंह, डोगर सोनी, जोगिंदर बावा, मनफूल सिंह, निर्माण बराड़, जगजोत मान, बब्बी मान, रवि डूमवाली आदि मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई