रेल संघर्ष समिति ने डबवाली रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाना में दिया धरना, 4 फरवरी को रेल को डबवाली में रोके गए आंदोलनकारी
डबवाली न्यूज़
सोमवार को रेल संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने डबवाली रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाना में धरना दिया। जम्मूतवी एक्सप्रेस (19225-19226) का डबवाली में ठहराव करने की मांग को लेकर नारेबाजी की।
सहायक स्टेशन मास्टर गौरव शर्मा को मांग पत्र सौंपा। आंदोलनकारियों के अनुसार 15 जनवरी को उपरोक्त ट्रेन का विस्तार बठिंडा से जोधपुर तक कर दिया गया है। रास्ते में आने वाले हरियाणा के एकमात्र डबवाली रेलवे स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं किया गया है। ट्रेन रोकने के लिए समिति के अलावा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक अमित सिहाग रेलवे के उच्च अधिकारियों तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख चुके हैं।
रेल मंत्री तथा अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण 3 फरवरी का अल्टीमेटम दिया है। इस अवधि तक ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ तो 4 फरवरी को दो मिनट के लिए जम्मूतवी को डबवाली में रोका जाएगा। हर रोज बठिंडा से चलने के बाद यह ट्रेन सुबह 10.20 बजे डबवाली से संगरिया की ओर निकलती है तो शाम को 5.20 बजे डबवाली से बठिंडा की ओर चलती है।
धरने में शामिल हुए लोग
सोमवार को रेल संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने डबवाली रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाना में धरना दिया। जम्मूतवी एक्सप्रेस (19225-19226) का डबवाली में ठहराव करने की मांग को लेकर नारेबाजी की।
सहायक स्टेशन मास्टर गौरव शर्मा को मांग पत्र सौंपा। आंदोलनकारियों के अनुसार 15 जनवरी को उपरोक्त ट्रेन का विस्तार बठिंडा से जोधपुर तक कर दिया गया है। रास्ते में आने वाले हरियाणा के एकमात्र डबवाली रेलवे स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं किया गया है। ट्रेन रोकने के लिए समिति के अलावा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक अमित सिहाग रेलवे के उच्च अधिकारियों तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख चुके हैं।
रेल मंत्री तथा अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण 3 फरवरी का अल्टीमेटम दिया है। इस अवधि तक ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ तो 4 फरवरी को दो मिनट के लिए जम्मूतवी को डबवाली में रोका जाएगा। हर रोज बठिंडा से चलने के बाद यह ट्रेन सुबह 10.20 बजे डबवाली से संगरिया की ओर निकलती है तो शाम को 5.20 बजे डबवाली से बठिंडा की ओर चलती है।
धरने में शामिल हुए लोग
धरने का नेतृत्व एडवोकेट वीएम जोशी, दविंद्र मित्तल, विनोद बांसल कर रहे थे। इस मौके पर कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान गुरदीप कामरा, लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य सतीश जग्गा, जसवीर सिंह भाटी, मिट्ठू कंबोज, इंद्र शर्मा, अंग्रेज सिंह सग्गू, सीता राम सिंगला, सुरेंद्र कुमार, प्रेम कनवाडिय़ा, नरेश सेठी, महेंद्र बांसल, अजय छाबड़ा, सुखवंत सिंह चीमा, जसदयाल मेहता, पार्षद रविंद्र बबलू, पूर्व पार्षद सुरजीत चावला, आशा वाल्मीकि, उमेश मित्तल, सुरेंद्र मित्तल, अशोक गर्ग, मोहन लाल कौशिक, प्रमोद मित्तल, गुरचरण सिंह, बख्शू राम, सुरजीत सिंह बरजोत, आरके वर्मा, बिट्टू मानसा, संदीप कुमार आदि मौजूद थेदो घंटे तक दिया धरना
No comments:
Post a Comment