लॉयंस क्लब सुप्रीम की ओर से आंखों के नि:शुल्क जांच शिविर में 70 मरीजों की हुई जांच

डबवाली न्यूज़ ।
चौटाला रोड पर स्थित विजन केयर हस्पताल में लॉयंस क्लब डबवाली सुप्रीम की ओर से सोमवार को प्रधान गुरदीप कामरा की अध्यक्षता में नि:शुल्क आंखों की जांच का शिविर लगाया गया।
शिविर का उद्घाटन हलका विधायक अमित सिहाग पत्नी सुभ्रा सिहाग ने किया। इसमें डॉ. रोहित शर्मा के नेतृत्व में हस्पताल की टीम ने लगभग 70 मरीजों की आंखों की जांच की। इनमें से ऐसे 20 मरीजों को चयनित किया गया जिनको आंखों के ऑप्रेशन की जरूरत थी। कामरा ने कहा कि इन सभी लोगों का ऑप्रेशन क्लब द्वारा नि:शुल्क करवाया जाएगा और चश्में व दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि क्लब हर वर्ष यह प्रकल्प लगाता है पिछले साल लगभग 150 मरीजों के आंखों के ऑपे्रशन क्लब द्वारा नि:शुल्क करवाए गए थे। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस मौके लॉयन लेडी सुमन कामरा, क्लब सचिव अमन चुघ, कोषाध्यक्ष डॉ.अश्वनी सचदेवा, पीआरओ डॉ. लोकेश्वर वधवा, अशोक सिंगला, राज कुमार मिढा, आशु लूना उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई