9वीं राष्ट्रीय हैंडो कराटे प्रतियोगिता में डबवाली की नूरकमल ने जीता सिल्वर मेडल,किया शहर सहित प्रदेश का नाम रोशन

पूरी खबर देखने के लिए लाल बटन को क्लिक करें 


डबवाली।
दिल्ली के त्रिनगर में आयोजित दो दिवसीय 9वीं राष्ट्रीय हंडो (कर्राटे) प्रतियोगिता 2019 में किड्स किंग्ंडम स्कूल की छात्रा नूरकमल ने द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर मैडल पाने में सफलता हासिल कर डबवाली शहर व स्कूल सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के त्रिनगर में आयोजित इस प्रतियोगिता में 7 राज्यों के लगभग 170 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। हरियाणाा टीम में शामिल बठिंडा रोड पर स्थित पाल होम्यो क्लीनिक के संचालक डा. सुखपाल-डा. राजिन्द्र कौर निवासी डबवाली की सुपुत्री नूरकमल ने 50 किलोग्राम वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिद्वंदी आरूषि को दो अंकों से शिकस्त देते हुए द्वितीय स्थान हालिस कर सिल्वर मैडल पाने में सफलता हासिल की। बता दें कि नूरकमल किड्स किंग्डम स्कूल की 9वीं की छात्रा हैं और इससे पूर्व बीते नवंबर माह में राजस्थान के अजमेर में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय फैं्रच बाक्सिंग में सिल्वर मैडल पाने में सफल रही थी और अब तक नूरकमल सात मैडल अपनी झोली में डाल चुकी हैं।
सिल्वर पदक विजेता नूरकमल की माता डा. राजिन्द्र कौर का कहना है कि नूरकमल की कर्राटे में रूचि होने का अहसास उन्हे हुआ तो इसके लिए उन्होंने उसे बेहतरीन प्रशिक्षण दिलाने का मन बनाया और इन दिनों कोच ब्लैक ब्लैट विजेता सोनू से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। उन्होंने बताया कि इस खेल बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वह नूरकमल की डाइट का विशेष ध्यान रखती हैं ताकि भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर  सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई