विधायक अमित सिहाग ने उपायुक्त से की मुलाकात , खंड डबवाली,ओढ़ा और बड़ागुढ़ा की पंचायतों की समस्याओं करवाया अवगत
डबवाली न्यूज़
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने वीरवार को सिरसा जा कर उपायुक्त अशोक गर्ग से मुलाकात की। विधायक ने उपायुक्त को खंड डबवाली,खंड ओढ़ा और खंड बड़ागुढ़ा की पंचायतों को आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इस से संबधित मांग पत्र भी सौंपा।
उन्होंने बताया कि सिरसा जिले के उपरोक्त खंडों को जिले के बाकी खंडों की अपेक्षा गली, सीवरेज व अन्य निर्माण या रिपेयर में प्रयोग होने वाले सामान की राशि बहुत कम मिलती है जो कि अनुचित है। इन खंडों की पंचायतों को मिलने वाली राशि बाजार के भाव से भी कम है जिस कारण पंचायतों को कार्य करवाने में बहुत मुश्किल होती है।निर्माण व रिपेयर के कार्य करवाने में कम राशि बाधा बन कर खड़ी है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की कि उपरोक्त तीनों खण्डों की पंचायतों को भी बाकी खंडों की तर्ज पर राशि दी जाए ताकि उन्हें अपने- अपने गावों में कार्य करवाने में कोई दिक्कत न आए। उपायुक्त ने विधायक को विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द उनकी इस मांग को पूरा करवाया जाएगा ताकि पंचायतों को निर्माण या रिपेयर के काम में किसी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े। इस मौके पर डबवाली सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सरपंच पति प्रहलाद कस्निया बनवाला, सिरसा सरपंच एसोसियेशन के प्रधान आत्मा राम सिहाग, बलविंदर सहारण सरपंच मुन्नवाली, झुट्टीखेड़ा से सरपंच पति संदीप सहारण, संत लाल सरपंच जंडवाला, बाबूराम सरपंच नुहियावाली, गीता देवी सरपंच कालूआना, सविता मेहता सरपंच खूइयामलकाना, सरदूल सिंह सरपंच चोरमार मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment