अत्यधिक ठंड के चलते वृद्धा की मौत

डबवाली न्यूज़ 
वार्ड नंबर 12, न्यू बस स्टैंड रोड निवासी 69 वर्षीय एक वृद्ध महिला अपने किराये के घर में मृत पाई गई। मृतका की पहचान वार्डवासी राजवती पत्नी धर्मवीर के तौर पर हुई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि अत्यधिक ठंड के कारण उसकी मौत हुई है।
वह अकेली ही रहती थी। आज प्रात: 9:00 बजे के करीब उनके पड़ोसी प्रवीण ने जब उनके कमरे का दरवाजा खोला तो वह मृत पड़ी थी, उसने मौहल्लवासियों को एकत्रित कर इस बारे शहर थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर शहर थाना से एएसआई आत्मा राम, एचसी मलकीत सिंह व होमगार्ड जसवीर सिंह मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई के उपरांत श्रीराम सेवा समिति के सदस्य दरिया सिंह नामधारी ने ऐंबूलैंस की सहायता से मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। मकान मालिक नवराज भंडारी, प्रवीण व अन्य ने बताया कि मृतका इस घर में किराये पर अकेली ही रहती थी। उसके पति धर्मवीर की करीब एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी, पेशे से वह मिस्त्री थे। नवराज भंडारी के अनुसार गलीवासी राज कुमार, परमानंद, सन्नी कक्कड़, हैप्पी मैहता आदि वृद्धा की देखरेख करते थे। पोस्टमार्टम के बाद गलीवासियों ने मिलकर स्थानीय स्वर्ग भूमि रामबाग में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई