डॉ. भीमराव अंबेडकर सभा की बैठक आयोजित
डबवाली न्यूज़ -डॉ. भीमराव अंबेडकर सभा की एक बैठक बीती देर सायं प्रधान रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 13 स्थित वाल्मीकि मंदिर में हुई।
जिसमें सभी सदस्यों ने जम्मू तवी गाड़ी के विस्तार को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा यह गाड़ी अब जोधपुर तक जाएगी शहरवासियों की पिछले काफी वर्षों से यह मांग थी, जो अब पूरी हुई है लेकिन सभा संरक्षक सुरजीत सिंह बरजोत ने कहा किजम्मू तवी गाड़ी के डबवाली आदर्श रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर डीआरएम बीकानेर व रेलवे मंत्री को एक प्रार्थना पत्र लिखा जाए ताकि उक्त गाड़ी का ठहराव डबवाली रेल्वे स्टेशन पर हो पाए। इसके साथ ही राकेश बब्बर ने सुझाव दिया कि सिरसा सांसद से भी संपर्क कर उनसे भी अनुरोध किया जाए। उपस्थित सदस्यों ने उत्तर पश्चिम रेलवे बोर्ड के सदस्य सुरेश मित्तल व नरेश मित्तल से संपर्क करने तथा सभा को शहर में कहीं भी जगह आवंटित किए जाने बारे ज्ञापन देने पर विचार किया गया।
No comments:
Post a Comment