रोड का निर्माण शुरू होते ही हुआ विवाद खड़ा,लोग बोले पहले लेवल ठीक करो
लखुआना-राजपुरा रोड का निर्माण शुरू, ग्रामीण बोले- लेवल सही नहीं, जल्दी टूट जाएगी

डबवाली : लखुआना से वाया राजपुरा राजस्थान कैनाल तक रोड का निर्माण शुरू होते ही विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने रोड के लेवल पर आपत्ति दर्ज करवाई है। शुक्रवार को लखुआना गांव में जुटे ग्रामीणों ने कहा कि जलघर की पेयजल पाइप और रास्ते में आने वाले खेतों का लेवल सड़क से ऊंचा है। पाइप लीकेज है तो वहीं बारिश का पानी सड़क पर भर जाएगा। इस वजह से सड़क टूट जाएगी। ग्रामीण मिट्ठू कंबोज, ओमप्रकाश डांगी, राकेश नेहरा, राजेश लखुआना, नवीन संधा, सुनील कंबोज के अनुसार सड़क का निर्माण मार्केटिग बोर्ड करवा रहा है। यह सड़क मिनी बाइपास का कार्य करेगी। मिट्टी भराई करके रोड का निर्माण ऊंचा किया जाए। ताकि सड़क लंबे समय से चल सकें।
:::
लखुआना से राजपुरा रोड का निर्माण शुरु किया गया है। फिलहाल मिट्टी भराई की गई है। अन्य निर्माण सामग्री अभी बिछानी शेष है। सड़क लंबे समय तक चले, इसी को ध्यान में रखते हुए लेवल रखा गया है। ग्रामीणों की शिकायत का समाधान किया जाएगा।-एसडीओ भूप सिंह, मार्केटिग बोर्ड, सिरसा
No comments:
Post a Comment