सत्संग भवन के लैंटर की कार सेवा में ग्राम वासियों ने श्रद्धां एवं उत्साह के साथ किया सेवा कार्य
डबवाली।सूर्य भगवान के महान उपासक संत बाबा रामगिर जी महाराज की गांव पन्नीवाला रूलदु में 70 वर्ष पुरानी समाध स्थल पर श्रद्धालुओं एवं गांव वासियों के सहयोग से संत बाबा रामगिर
जी महाराज सेवा समिति के चेयरमैन सीए प्रवीण जिंदल दिल्ली के मार्गदर्शन में लगभग 25 लाख रूपए की लागत से बनाए जा रहे विशाल सत्संग भवन के लैंटर की कार सेवा में ग्राम वासियों ने श्रद्धां एवं उत्साह के साथ सेवा कार्य किया। यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष सौरभ गर्ग बंटी ने बताया कि संत बाबा रामगिर जी महाराज की प्रतिमा पर पंजाब नेशनल बैंक पीपली के शाखा प्रबंधक सुदेश वर्मा, सेवादार सुरेन्द्र सिंगला, सरप्रस्त कृष्ण मैहता, सचिव कृष्ण जग्गा एवं शीतल सिंह नामधारी ने माल्यापर्ण, मस्तक तिलक, वस्त्र अर्पण एवं ज्योति प्रज्जवलित करने उपरांत प्रशाद वितरित कर कार सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि मंजीत सिंह सरां, नंबरदार जगजीत सिंह सरां, हरमिन्द्र सिंह सरां, गांव पाना के सरपंच गुरप्रीत सिंह, रिटायर्ड थानेदार कुलदीप सिंह, भूपिन्द्र सिंह, गुरसाहब सिंह सहित गांव के हर घर से पुरूष/महिलाएं एवं बच्चों ने पहुंचकर बाबाजी को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ साथ कार सेवा में भाग लिया। संस्था के प्रबंधक सचिव सतपाल चलाना ने बताया कि गांव एवं नजदीकी गांवों के ग्रामीणों में इस समाध के प्रति बड़ी आस्था है क्योंकि यहां पर आकर आशीर्वाद प्राप्त करने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण होती है। कार्यक्रम के समापन पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष केशव शर्मा, रंगकर्मी संजीव शाद, एनसीसी अधिकारी जितेन्द्र शर्मा, मंडी सुपरवाइजर महावीर सिंह डूडी एवं रमन कुमार ने भी समाध पर पहुंचकर बाबाजी को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किया गया लंगर, प्रशाद खीर एवं हलवा प्रशाद कार सेवकों एवं श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
No comments:
Post a Comment