गली में धंसकर फंसी ट्राली, आवागमन अवरुद्ध
डबवाली न्यूज़
बीती देर सायं मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली आदर्श नगर स्थित आदर्श होम्यो क्लीनिक के समीप अचानक गली धंसने से फंस गई और गली में जाम लग गया।
गलीवासी अशोक कुमार अंगी ने बताया कि आदर्श नगर में चल रहे एक मकान के कंस्ट्रक्शन के लिए मिट्टी लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली उनके मकान के पास गली में धंस गई। उन्होंने बताया कि आदर्श नगर में पिछले दिनों बूस्टिंग स्टेशन से पेयजल सप्लाई के लिए नई पाइप लाईन डाली गई थी, जिसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदर्श नगर व एकता नगरी की गलियों को उखाड़ा गया था। गलियों की रिपेयर का काम भी उसी ठेकेदार द्वारा किया जाना था, लेकिन ठेकेदार ने आधा अधूरा कार्य करने के बाद छोड़ दिया। जिसके चलते गली व मौहल्लावासियों को आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वह कई बार जन स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर चुके हैं और इस टूटे हुए हिस्से को रिपेयर भी करवा चुके हैं। परंतु अभी भी समस्या ज्यों की त्यों हैं और रात भर ट्राली वहीं खड़ी रही। सुबह स्कूल की वैनों को भी अपने रास्ते बदलकर जाना पड़ा। जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों को दूर तक छोडऩा पड़ा। मौहल्लावासियों ने रोष जताते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान करने में असफल हैं। इस संबंध में जब जन स्वास्थ्य विभाग से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रिपेयर का काम शीघ्र करवा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दिसंबर माह में भी एक कैंटर चालक का कैंटर इसी जगह पर धंस गया था। जिससे समय भी दो दिनों तक आवागमन अवरुध रहा था।
बीती देर सायं मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली आदर्श नगर स्थित आदर्श होम्यो क्लीनिक के समीप अचानक गली धंसने से फंस गई और गली में जाम लग गया।
गलीवासी अशोक कुमार अंगी ने बताया कि आदर्श नगर में चल रहे एक मकान के कंस्ट्रक्शन के लिए मिट्टी लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली उनके मकान के पास गली में धंस गई। उन्होंने बताया कि आदर्श नगर में पिछले दिनों बूस्टिंग स्टेशन से पेयजल सप्लाई के लिए नई पाइप लाईन डाली गई थी, जिसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदर्श नगर व एकता नगरी की गलियों को उखाड़ा गया था। गलियों की रिपेयर का काम भी उसी ठेकेदार द्वारा किया जाना था, लेकिन ठेकेदार ने आधा अधूरा कार्य करने के बाद छोड़ दिया। जिसके चलते गली व मौहल्लावासियों को आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वह कई बार जन स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर चुके हैं और इस टूटे हुए हिस्से को रिपेयर भी करवा चुके हैं। परंतु अभी भी समस्या ज्यों की त्यों हैं और रात भर ट्राली वहीं खड़ी रही। सुबह स्कूल की वैनों को भी अपने रास्ते बदलकर जाना पड़ा। जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों को दूर तक छोडऩा पड़ा। मौहल्लावासियों ने रोष जताते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान करने में असफल हैं। इस संबंध में जब जन स्वास्थ्य विभाग से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रिपेयर का काम शीघ्र करवा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दिसंबर माह में भी एक कैंटर चालक का कैंटर इसी जगह पर धंस गया था। जिससे समय भी दो दिनों तक आवागमन अवरुध रहा था।
No comments:
Post a Comment