विधायक अमित सिहाग ने उपमुख्मंत्री से मुलाकात कर सड़कों के निर्माण संभधित सौंपा ज्ञापन
महिला महाविद्यालय व इंडोर स्टेडियम बनवाने की भी मांग की
डबवाली न्यूज़
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने उपमुख्मंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात कर हल्के की विभिन्न ग्रामीण सड़कों के निर्माण तृतीय प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में हल्के की 15 सड़कों को अंकित किया गया है। विधायक ने बताया कि उपमुख्मंत्री ने उन्हें विश्वास दिलवाया है कि जो सड़कें 5 या 5 से ज्यादा किलोमीटर लंबाई की हैं उनका निर्माण नियमानुसार पहले करवाया जाएगा और बाकी सड़कों को भी जल्द बनवाया जाएगा। इसके अलावा विधायक ने हल्के के विकास के अन्य कार्यों पर भी चर्चा की। उन्होंने उपमुख्मंत्री के चौटाला गांव में आयोजत नागरिक अभिनंदन समारोह में जो घोषणाएं उपमुख्मंत्री द्वारा की गई थी उन पर विशेष रूप से चर्चा की। विधायक ने उपमुख्यमंत्री द्वारा इंडोर स्टेडियम जो उनकी स्वर्गीय दादी जी के नाम पर बनाना था उस घोषणा को जल्द पूरा करने का निवेदन किया ताकि चौटाला व आस पास के गांवों के युवाओं खेल अभ्यास करने में आसानी हो सके। विधायक ने उपमुख्मंत्री को हल्के में महिला महाविद्यालय बनवाने की मांग भी की। उन्होंने उपमुख्मंत्री को कहा कि हल्के में एक भी सरकारी महिला महा विद्यालय नहीं है। इस लिए जरूरी है कि हल्के में एक महिला महाविद्यालय बनाया जाए ताकि महिलाओं को शिक्षित कर उनका सशक्तिकरण किया जा सके।
No comments:
Post a Comment